सोशल संवाद डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) प्लेऑफ के एलिमिनेटर में आज 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। आज का मैच जीतने वाली टीम 26 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ क्वालिफायर-2 खेलेगी, वहीं हारने वाली टीम का सफर टूर्नामेंट में यहीं खत्म हो जाएगा।
आपको बता दें कि बल्लेबाजों की फॉर्म में वापसी की बदौलत प्लेऑफ में जगह बनाने वाली मुंबई इंडियंस इस मैच में बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ उतरेगी। मुंबई की टीम पिछले सीजन अंतिम स्थान पर रही थी। मौजूदा सीजन में टीम ने वापसी करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई। उनके प्लेऑफ में जगह बनाने में थोड़ी मदद गुजरात टाइटंस ने भी की, जिसने अंतिम लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को हराकर उसे अंतिम चार की दौड़ से बाहर किया।
इधर लखनऊ सुपर जायंट्स के नियमित कप्तान लोकेश राहुल की गैरमौजूदगी के बाजवूद टीम का संतुलन बरकरार है और क्रुणाल पंड्या ने उपलब्ध विकल्पों का काफी अच्छी तरह इस्तेमाल किया है और आईपीएल की सबसे सफल टीम के खिलाफ उन्हें लय बरकरार रखने की उम्मीद होगी।
मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में 12 मैच जीते है
चेपॉक स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने होम टीम चेन्नई के बाद सबसे ज्यादा 7 मैच जीते हैं। टीम ने यहां 14 मैच खेले और 50% जीत का रिकॉर्ड बनाया। हालांकि इस सीजन टीम को यहां चेन्नई के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। अब तक 9 प्लेऑफ में मुंबई ने 18 मैच खेले हैं। इनमें टीम को 12 जीत और महज 6 हार मिली। 6 में से भी 4 बार टीम को CSK ही हरा सकी। यानी प्लेऑफ में टीम ने 66.67% मैच जीते हैं। हालांकि टीम अब तक खेले 3 एलिमिनेटर में 2 बार हारी है।