December 19, 2024 12:49 am

हेमंत के नए मंत्रिमंडल में इरफान, बैद्यनाथ राम एवं दीपिका नए चेहरे, चंपई सोरेन को भी मिली जगह

सोशल संवाद /रांची : झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार का विस्तार कर दिया गया है. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार का विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने के बाद कैबिनेट का विस्तार कर दिया गया. कैबिनेट का विस्तार करने के बाद नये मंत्रिमंडल का गठन किया गया. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णनन ने नये मंत्रिमंडल को शपथ दिलायी. मंत्रिमंडल विस्तार में अभी 11 मंत्रियों को ही शामिल किया गया है. 12वां मंत्री का पद इस बार भी खाली ही रखा गया है. इस बार के मंत्रिमंडल में हेमंत सोरेन द्वारा अपने भाई बसंत सोरेन को स्थान नहीं दिया गया. लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को मंत्री बनाया गया है. 

वे मंत्री का ही पद लेंगे. इसके अलावा इस बार मंत्री के तौर पर कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी, कांग्रेस की विधायक दीपिका पांडेय सिंह, कांग्रेस के विधायक डॉ रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता जबकि झामुमो की ओर से विधायक चंपाई सोरेन के अलावा दीपक बिरुआ, मिथलेश ठाकुर, हफीजुल हसन, बेबी तिवारी और बैजनाथ राम और राजद कोटे से विधायक सत्यानंद भोक्ता को शपथ दिलायी गयी. 

अभी मंत्री पद की शपथ दिलायी गयी है. इसके बाद सारे मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा किया जायेगा. इस बार भी 12वां मंत्री पद खाली रखा गया है. हेमंत सोरेन ने अपने भाई और पत्नी को मंत्रिमंडल से बाहर रखकर पार्टी और राज्य ममें एक संदेश देने की कोशिश की है. इस बार नये चेहरे के तौर पर झामुमो के बैद्यनाथ राम, कांग्रेस के इरफान अंसारी, कांग्रेस की विधायक दीपिका पांडेय सिंह को जगह दी गयी है. चंपाई सोरेन, रामेश्वर उरांव, सत्यानंद भोक्ता, दीपक बिरुआ, बन्ना गुप्ता, मिथलेश ठाकुर, हफीजुल हसन, बेबी देवी पहले से ही मंत्री थे. 

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर