सोशल संवाद/डेस्क : हर साल सर्दियों को मौसम में लोगों को अक्सर सामान्य सर्दी जुकाम और बुखार आ जाता है. कभी इसकी वजह से मौसम में बदलाव होता है, जिसमें शरीर उसके अनुकूल ढल नहीं पाता है, तो कहीं इसका कारण मौसमी संक्रमण भी होता है. कई लोग यह मानते हैं बुखार में इंसान को बिलुकल ही नहीं नहाना चाहिए. वहीं कई लोगों का मानना है कि ऐसा नियम नहीं है बल्कि कई बुखार में नहाना फायदेमंद हो सकता है. पर आखिर सच क्या है? क्या बुखार में नहाना वाकई फायदेमंद होता है या फिर इसका उलटा सही है?
यह भी पढ़े : शाहरुख खान के सीन पर सेंसर बोर्ड ने दी वॉर्निंग…लगा दी कट
नहाना चाहिए या नहीं
विशेषज्ञों का कहना है कि बुखार में किसी भी तरह का नियम नहीं कि उसमें नाहना ही चाहिए या नहाना ही नहीं चाहिए. बल्कि वे कहते हैं कि बुखार में नहाने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है. दरअसल बुखार आने पर मरीज के शरीर का तापमान बढ़ जाता है, कमजोरी सी महसूस होती है और शरीर में दर्द होता है. ऐसे में नहाने का मन नहीं करता है.
क्या फायदा हो सकता है
ऐसे में यह सवाल उठाना लाजमी है कि बुखार में नहाने चाहिए भी नहीं. कई डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे बुखार में गुनगुने पानी से नहाना फायदेमंद हो सकता है. नहाने से शरीर का तापमान कम होता है और मांसपेशियों को राहत मिलती है. हलका गर्म पानी शरीर को दर्द में भी राहत देने का काम करता है.
नियम की तरह नहीं
लेकिन हर तरह के बुखार में नहाना सही नहीं होता है. जैसे बुखार ज्यादा तेज हो तो नहाना नहीं चाहिए और नहाने का मन हो तो डॉक्टर की सलाह जरूर ले लेनी चाहिए. एक बात यह भी ध्यान में रखनी चाहिए कि बुखार में अगर नहा रहे हैं तो पानी ना तो बहुत ज्यादा गर्म होना चाहिए ना ही बहुत ठंडा होना चाहिए.
सोशल संवाद / जमशेदपुर : आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन ने 25 नवंबर 2024…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली में अब 5 लाख 30 हजार से अधिक…
सोशल संवाद/डेस्क:-27अक्टुबर 2002 को गोधरा ट्रेन जलाने की घटना पर आधारित फिल्म “ The Sabarmati…
सोशल संवाद / नई दिल्ली ( रिपोर्ट - सिद्धार्थ प्रकाश ):-दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा…
सोशल संवाद /डेस्क :-अक्सर हम किसी इंसान की सफलता को देखते है उसके के पीछे…
सोशल संवाद/जमशेदपुर:- जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू की शानदार जीत के…