सोशल संवाद/दिल्ली(रिपोर्ट- सिद्धार्थ प्रकाश) : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से लोहा लेते हुए सेना के कर्नल, मेजर और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी की शहादत पर कांग्रेस पार्टी ने गहरा दुःख जताया है। गुरुवार को नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में भारत माता के इन वीर सपूतों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। कांग्रेस ने वीर सपूतों की शहादत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भाजपा कार्यालय में जश्न मनाने पर सवाल उठाते हुए इसे असंवेदनशील बताया है।
गुरुवार को नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए पूर्व सैनिक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल रोहित चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पर निशाना साधा। इस दौरान उनके साथ कर्नल प्रमोद कुमार शर्मा और कर्नल विजय कुमार भी मौजूद थे। प्रेस वार्ता में कर्नल रोहित चौधरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में देश के तीन जांबाज शहीद हो गए। जब हमारे साथी देश के लिए अपना बलिदान दे रहे थे, उस समय प्रधानमंत्री मोदी अपना महिमामंडन करवा रहे थे। भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री मोदी पर फूलों की बरसात हो रही थी, वहीं दूसरी तरफ हमारे जवान गोलियों से छलनी हो रहे थे। यह सोचकर आश्चर्य होता है कि क्या प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा नेताओं को अपने देशभक्त सैनिकों की याद नहीं आई? ये कैसे प्रधानमंत्री हैं, जो खुद को देशभक्त कहते हैं, लेकिन सैनिकों की शहादत का सम्मान न कर, उनकी अवहेलना कर रहे हैं। ये शर्म की बात है।
कर्नल रोहित चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बेशर्मी की मिसाल दी है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। साल 2019 में भी पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें देश के 40 जवान शहीद हो गए थे। लेकिन मोदी जी उस दिन भी अपना महिमामंडन कर रहे थे, एक डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग कर रहे थे। हमारे सैनिकों का खून बह रहा था, लेकिन मोदी जी की शूटिंग नहीं रुकी।