November 28, 2024 6:08 pm

अब्दुल हमीद के शहादत दिवस पर नमन परिवार ने दीं श्रद्धांजलि

सोशल संवाद/डेस्क : परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के शहादत दिवस पर रविवार को शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था ‘नमन’ द्वारा कार्यालय में संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में कई गणमान्यों, महिलाओं एवं युवाओं ने हिस्सा लेकर वीर अब्दुल हमीद की कुर्बानी को याद किया और नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि अब्दुल हमीद जैसे वीर हमारे प्रेरणा स्रोत हैं। धन्य है वो मां जिसने ऐसे वीर शहीद को जन्म दिया। आजादी से लेकर अब तक शायद ही ऐसी कोई लड़ाई रही हो जब वीर जवानों ने अपनी शहादत से देश का मस्तक ऊंचा न किया हो। भविष्य में हम सभी को खासकर मेरे देश के नौवजवानों को जाति-पांति, धर्म-मजहब से ऊपर उठकर देशहित में सोचना चाहिए तभी हमारा देश आगे बढ़ सकता है।

महेंद्र पाल सिंह ने कहा कि हमारा देश विविधताओं में एकता के लिए जाना जाता है। हमें एकजुट रह कर देश की सेवा में अपने को समर्पित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन लोगों के अंदर देश प्रेम का जज्बा भरते हैं। ऐसे आयोजन निरंतर होने चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी देश के लिए कुर्बानियां देने वाले शहीदों के बारे में जान सके।

इस कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती के राजीव कुमार, युपी संघ के रामकेवल मिश्रा, नमन सदस्य महेश मिश्रा, मॉर्निंग वॉक ग्रुप शशिबीर राणा एवं अन्य ने अपने अपने विचार व्यक्त किए संचालन धनुधर त्रिपाठी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन पप्पू राव ने किया।

इस मौके पर इंद्रजीत सिंह, वरुण कुमार, बी सिंह, राजू मारवाह, लता सिन्हा, ममता सिंह, पुतुल सिंह, मिनी सिंह, डी मनी, लख्खी कौर, ममता साहा, सविता देवी, सीता देवी, सीमा गोस्वामी, पूनम गुप्ता एवं अन्य ने उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल