March 16, 2025 2:31 pm

JAC 12वीं का रिजल्ट कल होगा जारी

सोशल संवाद/जमशेदपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) इंटरमीडिएट आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स और वोकेशनल का रिजल्ट कल 30 अप्रैल 2023 को जारी करेगा. रिजल्ट की घोषणा सुबह 11 बजे JAC सभागार, रांची में किया जाागा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट जारी होने के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी.

जो छात्र टॉपर्स लिस्ट में जगह हासिल करेंगे उन्हें झारखंड के शिक्षा मंत्रालय की ओर से सम्मानित किया जाएगा. झारखंड बोर्ड 12वीं के नतीजों का इंतजार 3,44,822 स्टूडेंट्स को है. झारखंड 12वीं का रिजल्ट JAC की वेबसाइट jac.nic.in, jacresults.com और jharresults.nic.in पर चेक किया जा सकेगा.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने