December 27, 2024 2:00 am

JAC BOARD 10th Result 2024 : लड़कियों ने बाजी मारी, ज्योत्सना बनी टॉपर

सोशल संवाद/डेस्क : झारखण्ड बोर्ड से मैट्रिक (10th) की परीक्षाओं में सम्मिलित हुए लाखों स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर। झारखण्ड अधिविद्य परिषद (JAC) रांची द्वारा राज्य के सरकारी और सम्बद्ध निजी विद्यालयों में वर्ष 2023-24 के दौरान मैट्रिक (कक्षा 10) में पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए इस साल 6 से 26 फरवरी 2024 तक आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम (Jharkhand Board 10th Result 2024) आज घोषित किए गए।। इस बार की मैट्रिक परीक्षाओं में 90.39 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर अनिल महतो ने कहा कि आम चुनाव को देखते हुए हम लोग इस बार जल्दी रिजल्ट जारी कर रहे हैं। अन्य सालों के मुकाबले इस बार 20 दिन पहले रिजल्ट हुआ है।

ज्योत्सना ज्योति बनी टॉपर
टॉप 3 में 4 लड़कियां हैं। सभी हजारीबाग की इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की हैं। झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा ज्योत्सना ज्योति ने टॉप किया है। ज्योत्सना हजारी बाग की रहने वाली हैं। जैक 10वीं रिजल्ट में टॉप 10 में 44 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। जैक 10वीं रिजल्ट में 99.2 प्रतिशत अंक हासिल कर ज्योत्सना ज्योति ने टॉप किया है। सना संजोरी 98.6 फीसदी मार्क्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं। जबकि करिश्मा कुमारी और सृष्टि सौम्या 98.4 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे नंबर हैं। 3 लाख 38 हजार 398 स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं। इनमें से 205110 छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं। 153733 स्टूडेंट्स सेकंड डिवीजन में पास हुए। सिर्फ 19555 छात्र थर्ड डिवीजन में पास हुए हैं।इस बार के रिजल्ट में लड़कियों में बाजी मारी है। लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 91 रहा। लड़कों का पासिंग परसेंटेज 89.70 रहा। बोर्ड का कहना है कि अगले 10 दिनों में 12वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। झारखण्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 में पूर्वी सिंहभूम जिला सबसे आगे रहा। दूसरी तरफ, देवघर के स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत सबसे कम रहा। झारखण्ड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 में लड़कियों ने बाजी मारी है। जहां 89.70 फीसदी छात्र पास हुए हैं तो वहीं 91 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण घोषित की गई हैं। इस बार की मैट्रिक परीक्षाओं में 3,38,398 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। इनमें से 2.05 लाख को फर्स्ट डिविजन मिली है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर