सोशल संवाद/डेस्क: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC Board) ने 2026 की बोर्ड परीक्षा के लिए बड़ा बदलाव किया है। अब कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को पुराने रटने वाले पैटर्न को भूलना होगा, क्योंकि इस बार परीक्षा 30-50-20 फॉर्मूले पर आधारित होगी। इसका मतलब है कि पेपर में अब छात्रों की समझ, तर्कशक्ति और प्रैक्टिकल नॉलेज पर भी जोर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: UPSC NDA-I 2025 ने जारी किया रिजल्ट, 735 उम्मीदवारों का हुआ चयन, ऐसे करें रिजल्ट चेक
इस नए पैटर्न के अनुसार, परीक्षा में 30% प्रश्न ऑब्जेक्टिव यानी MCQs होंगे, जो छात्रों की बेसिक नॉलेज और तेज सोच को परखेंगे। इसके अलावा, 50% प्रश्न सब्जेक्टिव होंगे, जिसमें छोटे और लंबे उत्तर शामिल होंगे, लेकिन फोकस अब सिर्फ रटने पर नहीं, बल्कि कॉन्सेप्ट को समझकर उसका एप्लिकेशन करने पर रहेगा। बचे हुए 20% अंक प्रैक्टिकल या इंटरनल असेसमेंट से मिलेंगे, जो छात्रों की लगातार मेहनत और प्रैक्टिकल स्किल्स को महत्व देंगे।
छात्रों को सलाह दी जाती है कि बोर्ड से जुड़ी सभी जानकारी, जैसे नोटिफिकेशन, एडमिट कार्ड, सिलेबस और रिजल्ट केवल आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in से ही लें। फेक वेबसाइट्स से जानकारी लेने से बचें।
JAC 10वीं और 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाएं। वहां “Matric/Intermediate Result 2026” लिंक पर क्लिक करें, अपना रोल नंबर और रोल कोड डालें और सबमिट बटन दबाएं। कुछ ही सेकंड में रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा। छात्र चाहें तो उसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
इस नए पैटर्न और आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से बोर्ड का मकसद साफ है छात्रों को सिर्फ रटने के बजाय समझ, सोच और प्रैक्टिकल क्षमता पर काम करना सिखाना।








