सोशल संवाद/डेस्क : देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में पेंशन को लेकर आई खबरों के बाद अब वह अपने नए अस्थायी निवास को लेकर चर्चा में आ गए हैं। धनखड़ ने अपने आधिकारिक उपराष्ट्रपति आवास को छोड़कर अब दिल्ली के छतरपुर इलाके में स्थित एक निजी फार्महाउस में रहना शुरू कर दिया है। यह फार्महाउस किसी और का नहीं बल्कि इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के नेता अभय चौटाला का है।
ये भी पढ़े : मोदी बोले- दुनिया की शक्ति सेमीकंडक्टर चिप में सिमटी: एक दिन दुनिया कहेगी मेड इन इंडिया
सूत्रों की मानें तो यह व्यवस्था अस्थायी है। जब तक उन्हें मिला सरकारी टाइप-VIII बंगला पूरी तरह से रहने लायक नहीं बन जाता, तब तक वह इसी फार्महाउस में रहेंगे। उन्हें नई दिल्ली स्थित 34 एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित एक बंगला आवंटित किया गया है, जो टाइप-VIII श्रेणी का है।
धनखड़ ने 21 जुलाई को अचानक उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया था। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए यह फैसला लिया था। इसके बाद उन्होंने सार्वजनिक जीवन से दूरी बना ली और कुछ समय तक राष्ट्रपति भवन परिसर में रह रहे थे।
अब जब वह छतरपुर के फार्महाउस में शिफ्ट हो चुके हैं, तो खबरें हैं कि वह अपना ज़्यादातर समय परिवार के साथ, योग करते हुए और टेबल टेनिस खेलते हुए बिता रहे हैं।
इस बीच, उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। चुनाव आयोग ने 7 अगस्त को चुनाव की अधिसूचना जारी की थी। 9 सितंबर को मतदान और उसी दिन शाम को नतीजे भी घोषित होंगे। एनडीए की ओर से महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि इंडिया गठबंधन ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा है।
जहां तक सरकारी आवास की बात है, भारत सरकार की ओर से रिटायर्ड उपराष्ट्रपतियों को टाइप-VIII श्रेणी के बंगले दिए जाते हैं। ये बंगले बेहद विशिष्ट होते हैं जिनमें 8 बेडरूम, बड़ा गार्डन, ड्राइंग-डाइनिंग हॉल, स्टडी रूम, ऑफिस स्पेस, और स्टाफ के लिए भी अलग से कमरे होते हैं।
धनखड़ का फिलहाल का ठिकाना भले ही अस्थायी हो, लेकिन राजनीतिक गलियारों में उनकी हर गतिविधि पर नजर बनी हुई है।








