सोशल संवाद/डेस्क : जमशेदपुर पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है. जहां डकैती की योजना बना रहे कुल 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है. गिरफ्त में आये दो अभियुक्त हिस्ट्रीशिटर है, जो 8 दिसंबर 2023 को मानगो पुलिस कान्सटेबल और शहजाद उर्फ टॉडा की गोली मारकर हत्या करने के मामले में शामिल थे. वहीं गिरफ्त अपराधियों में सरायकेला खरसावां के चौका का राजु तांती(24), आरआईटी का शत्रुघन हांसदा (24), मुसाबनी का भीम मुर्मू (23), आदित्यपुर का धीरेन महतो (26), कांड्रा का मुकेश कुमार (24), आरआईटी का राज महतो (30) शामिल है. वहीं उनके पास एक देशी कट्टा, 3 जिंदा गोली, लोहा का चापड़, 1 टन एल्युमिनियम एवं कॉपर का तार, टाटा 407 गाड़ी, 2 मोटरसाइकिल, 13 हजार से अधिक नगद, 5 मोबाइल सेट बरामद किये गये है.
मुसाबनी थाना अंतर्गत डकैती मामले का खुलासा करते हुए उपायुक्त ने बताया कि ग्राम बेनाशोल में स्वर्णरेखा नदी के किनारे स्थित पंप हाउस के पास कुछ अपराधियों ने हरवे हथियार से लैस होकर डकैती की बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे. इसके लिए एसएसपी के निर्देश पर मुसाबनी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पंप हाउस के पास छापामारी की गयी. जहां से 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये अपराधियों से पूछताछ करने पर पता चला कि वे सभी 8 जनवरी की रात्रि में तालाडीह सुरदा स्थित डीवीसी पावर स्टेशन से कॉपर और एल्युमिनियम की तार चोरी किये थे. पुन: दूसरी रात चोरी की योजना बना बना रहे थे. वहीं गिरफ्त में आये दो ऐसे भी अपराधी है जिन्होंने मानगो में पुलिस जवान और एक अन्य व्यक्ति की हत्या मामले में फरार चल रहे थे.