जमशेदपुर संवाद/ डेस्क: मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र के संकोसाई रोड नंबर-1 के पास युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। गौड़ बस्ती कृष्णा नगर के निवासी विशाल महतो का शव सोमवार सुबह रोड नंबर 1 के पास एक मकान की छत पर मिला।

यह भी पढ़ें : नीट पीजी परीक्षा की परीक्षा 3 अगस्त, जानें एडमिट कार्ड को लेकर अपडेट
मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जताई है। मामले की गहन जांच की मांग की है। शव मिलने की खबर के बाद स्थानीय लोगों ने थाने के पास सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और लोगों को समझाने में जुटी है।
परिजनों के अनुसार, विशाल रविवार रात करीब 11 बजे सूर्य मंदिर सजाने की बात कहकर घर से निकला था. उसने घरवालों से कहा था कि वह देर रात फोन करेगा और फिर लौट आएगा। रात करीब 1 बजे जब पिता विकास महतो ने उसे कॉल किया, तो उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला। सुबह करीब 5 बजे पुलिस की ओर से कॉल आया, जिसमें बताया गया कि विशाल का शव एक मकान की छत पर पड़ा है।
मौके पर उसका मोबाइल फोन भी मिला. पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह हत्या नहीं, बल्कि एक हादसा है। जिस मकान की छत पर शव मिला, वहां से हाई टेंशन तार गुजरता है। पुलिस का मानना है कि संभवतः विशाल किसी उद्देश्य से छत पर चढ़ा और हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, मकान मालिक का कहना है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि छत पर कोई मौजूद है। सुबह जब वे उठे तो उन्होंने विशाल का शव देखा।








