December 23, 2024 12:08 am

जमशेदपुर के व्यवसायी ने की केरल के मजदूरों के परिवारों की मदद

सोशल संवाद / डेस्क – सोनारी के रहने वाले व्यवसायी श्रवण दास अपने परिवार एवं मित्रों के साथ केरल स्थित वायनाड के थाविनहाल में छुट्टियाँ मानाने गए हुए थे।उसी क्रम में एक चाय बगान में मजदूरों के साथ एक दर्दनाक हादसा हुआ। थाविनहाल ग्राम पंचायत में शुक्रवार को 14 लोगों को ले जा रही एक जीप खाई में गिर गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नौ लोगों को मनंतवाडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मृत लाया गया और तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के शिकार लोग चाय बागान श्रमिक हैं। हादसा दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुआ जब मजदूर घर लौट रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि ढलान पर एक मोड़ पर चलते समय जीप सड़क से लुढ़क गई और लगभग 25 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना के लिए इलाके की ख़ासियत को जिम्मेदार ठहराया गया है। एक स्थानीय निवासी के मुताबिक, “जीप एक निजी चाय बागान में काम करने वाली महिलाओं को लेकर मक्कीमाला लौट रही थी।”

स्थानीय लोगों के मुताबिक, हादसे में जीप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान शुरू किया, जिसके बाद पुलिस और अग्निशमन एवं सुरक्षा कर्मी भी उनके साथ शामिल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ”कम से कम दो लोगों की हालत गंभीर है।” रिपोर्टों के अनुसार, उस जीप में 14 यात्री थे। पांच घायल हैं। दुर्भाग्य से उनमें से नौ की जान चली गई। एक महिला, लता (41) को विशेष उपचार की आवश्यकता है राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने शोक व्यक्त किया और जिला चिकित्सा अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया।

इसी बिच सोनारी के रहने वाले व्यवसायी श्रवण दास ने सारे मृतकों के परिवार को 10,000 रूपए की आर्थिक मदद कर सहानुभूति और दरियादिली की मिसाल पेश की है। उन्होंने और उनके मित्र राजेश गुलाटी ने ये वादा किया है की जमशेदपुर पहुचकर सभी परिवारों की जितना हो सके और भी मदद करेंगे ।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर