सोशल संवाद/डेस्क : जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति के पदाधिकारी एवं समस्त सदस्यों का आज शाम भालोबासा स्थित मिस्टी इन में मिलन समारोह आयोजित किया गया हाल ही में संपन्न चुनाव के उपरांत समिति की यह पहली बैठक हुई जिसमें अध्यक्ष अचिंताम गुप्ता ने सभी सदस्य एवं पदाधिकारी का स्वागत किया समिति को निर्विवाद रूप से प्रभावशाली बनाने में सहयोग मांगा उन्होंने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी पूजा है. अतीब इस साल से सभी समितियां अपनी क्षमता भर मानव सेवा का एक-एक काम जरुर करें उन्होंने बताया कि हर समिति अपने आसपास के पांच जरूरतमंद परिवारों का चयन करने और या तो उसे परिवार के पांच बच्चों को नए कपड़े प्रदान करें या पांच महिलाओं को साड़ियां दें या पांच लोगों के लिए अन्य दान करें

विशेष कर इस बैठक में 2023 में दुर्गा पूजा के आयोजन में पूजा समितियां को हर संभव सहयोग एवं उनके समस्याओं का समाधान करने के लिए एक मत होकर सभी सदस्यों ने प्रण किया. बैठक को मुख्य रूप से पूर्व विधायक अरविंद सिंह , चंद्रगुप्त सिंह जी, बृजभूषण सिंह, राजीव रंजन सिंह रविंद्र जाजी एवं नीरज सिंह ने संबोधित कर अपने विचारों को रखा की किस प्रकार हम लोग एकजुट होकर इस समिति को और मजबूती प्रदान करें.
अरविंद सिंह ने कहा कि इस समिति का विस्तार आदित्यपुर से लेकर गम्हरिया तक होना चाहिए क्योंकि यह जमशेदपुर से सटा हुआ क्षेत्र है. सभा का संचालन महासचिव आशुतोष सिंह ने किया अध्यक्षता अध्यक्ष अचिंताम गुप्ता जी के द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन दिवाकर सिंह जी ने किया. बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद के उपाध्यक्ष पंकज सिंहा , विकास सिंह गौतम प्रसाद, भूपेंद्र सिंह, रामबाबू सिंह धर्मेंद्र प्रसाद,ओमयो ओझा जितेंद्र कुमार अशोक सिंह चंद्रभान सिंह देवाशीष सिंह प्रसेनजीत भूमि राजेश राय मनीष कुमार चमनदीप गिल नंदलाल सिंह शंभू मुखी आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.