---Advertisement---

जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने विधानसभा में उठाई पीडीएस दुकानदारों की समस्या, बकाया कमीशन के त्वरित भुगतान की मांग की

By Riya Kumari

Published :

Follow
जमशेदपुर

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने मंगलवार को झारखंड विधानसभा में जनवितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदारों की लंबित समस्याओं को उठाया। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के पीडीएस दुकानदारों का कमीशन लंबे समय से बकाया पड़ा है, जिससे दुकानदार आर्थिक संकट झेल रहे हैं।

यह भी पढे : हॉस्टल टीम ने जीता आरडी टीटीईसी प्रीमियर क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब

विधायक पूर्णिमा साहू ने विधानसभा के पटल पर कहा कि ग्रीन कार्ड पर मिलने वाला कमीशन दिसंबर 2023 से जुलाई 2025 तक भुगतान नहीं हुआ है, वहीं चना दाल और नमक का कमीशन अप्रैल 2024 से अब तक लंबित है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि सभी बकाया कमीशन का तुरंत भुगतान सुनिश्चित किया जाए।

पूर्णिमा साहू ने यह भी मांग रखी कि दुकानदारों को मानदेय और प्रोत्साहन राशि भी शीघ्र उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे बिना आर्थिक दबाव के जनकल्याणकारी योजनाओं का सुचारू संचालन कर सकें। पीडीएस दुकानदार जनहित से जुड़ी सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं और उनके अधिकारों एवं भुगतान में हो रही देरी किसी भी परिस्थिति में उचित नहीं है। सरकार इस दिशा में त्वरित कदम उठाएं।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version