सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर एफसी के अंतरिम मुख्य कोच स्टीवन डियास डूरंड कप 2025 के क्वार्टर फाइनल से पहले जीत के प्रति पूरी तरह तैयार हैं। डायमंड हार्बर एफसी के खिलाफ अहम मुकाबले पर बात करते हुए डियास ने कहा कि सहायक से मुख्य कोच बनने का सफर रोमांचक रहा है। उन्होंने माना कि जिम्मेदारियां जरूर बदली हैं, लेकिन समर्पण पहले जैसा ही है।
यह भी पढ़े : जेवियर पब्लिक स्कूल, गोविंदपुर में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस उत्साह व देशभक्ति के साथ मनाया गया
डियास ने पूर्व कोच खालिद जमील से मिली सीख को अपनी कोचिंग में अपनाने की बात भी बताई, उन्होंने जमील के फोकस, कार्यशैली और नेतृत्व को अद्वितीय बताते हुए कहा कि ये गुण उनकी कोचिंग फिलॉसफी का अहम हिस्सा हैं।
प्रशंसकों को टीम की असली ताकत बताते हुए डियास ने ग्रुप स्टेज में लगातार तीन जीत में उनके योगदान की सराहना की और क्वार्टर फाइनल में भी बड़ी संख्या में दर्शकों से स्टेडियम पहुंचकर टीम का हौसला बढ़ाने की अपील की। ग्रुप स्टेज में तीनों मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची जमशेदपुर एफसी इस विजयी लय को कायम रखते हुए खिताब की ओर कदम बढ़ाने के लिए तैयार है।








