---Advertisement---

जमशेदपुर का साइबर क्राइम का शिकार, साइड इनकम का झांसा देकर उड़ाया 7 लाख रुपये

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : जमशेदपुर के साकची देवनगर ग्रीन अपार्टमेंट निवासी हरविंदर सिंह को पार्ट टाइम काम कर पैसा कमाने का झांसा देकर साइबर बदमाशों ने 7 लाख 10 हजार 645 रूपए की ठगी कर ली. इस संबंध में हरविंदर सिंह ने बिष्टुपुर साइबर थाना में अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है. 22 फरवरी को टेलीग्राम आईडी पर मैसेज आया था. रविंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि 22 फरवरी को उनकी टेलीग्राम ईद पर एक मैसेज आया था जिसमें साइड इनकम के लिए बताया गया था और बोला था कि अप रिव्यू करने पर पैसा कमा सकते हैं.

बोला गया कि एप प्लेयर इसके लिए पैसा देती है. एप प्लेयर एक बहुत बड़ी कंपनी हैं. कंपनी 1000 रुपये से 6500 रुपये तक देती हैं. यह बोलकर एक वेबसाइट दिया और बोला कि इसे खोलकर रजिस्टर करे और अपना बैंक एकाउंट का डिटेल्स भर दे. बदमाशों ने बताया कि एक दिन में तीन टाक्स पूरा करना होता हैं. उसमें करीब 28 रिव्यू देना होता हैं, स्टाक पूरा करते ही पैसा निकाल सकते हैं और पैसा आपके एकाउंट में चला जायेगा. एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया, जिसमें 40 से अधिक लोग शामिल हैं.

वे लोग नये लोगों को ब्रेनवाश करते हैं. दिग्भ्रमित कर अलग-अलग खाते में पैसा भेजवा देते हैं. उनसे भी 7 लाख 10 हजार 645 रूपए लेकर अन्य के खाते में भेजवा दिया. बोला पैसा स्टॉक हो गया हैं और सात लाख भेजने के लिए बोला गया. बोला सात लाख और जमा करने के बाद ही रूपए निकाल सकते हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment