सोशल संवाद / जमशेदपुर : शिक्षा,स्वास्थ्य, नागरिक सुविधाओं और रोजगार के पैमाने पर जमशेदपुर पश्चिम के हालात छुपे नहीं हैं.जाम की समस्या अलग है जो अंतहीन समस्या बन चुकी है,लेकिन इन सबके लिए किसी एक व्यक्ति को दोषी नहीं ठहराया जा सकता.जमशेदपुर शहर ने दो-दो मुख्यमंत्री,कई मंत्री, विधायक और बड़े- बड़े नेता दिए हैं, फिर भी आज इंदौर और भुवनेश्वर इससे आगे है.जमशेदपुर के बच्चे उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने को मजबूर हैं और दूसरी तरफ भुवनेश्वर शिक्षा का हब बन चुका है.
जब कोई शिक्षा का हब बनता है तो वहां रोजगार के नए अवसर खुल जाते हैं,पर जमशेदपुर और खासकर जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में यह नहीं हो सका.जनता को चाहिए कि वह घुम फिरकर उन्हीं पुराने लोगों को विधायक न चुनकर नए को मौका दे.पुराने चेहरे को चुनने की कोई मजबूरी नहीं है.वोट के चोट से संपूर्ण बदलाव करें.जमशेदपुर पश्चिम की निर्दलीय प्रत्याशी अन्नी अमृता ने एक प्रेसवार्ता आयोजित कर घोषणा पत्र और चुनाव चिन्ह जारी करने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं. उन्होंने चुनाव चिन्ह के रुप में ‘माईक’ मिलने पर प्रतिक्रियास्वरूप कहा कि एक पत्रकार के लिए इससे अच्छा चुनाव चिन्ह और क्या हो सकता है.प्रेस वार्ता में अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू, अशोक सिंह, जवाहरलाल शर्मा, आशीष सिंह और काफी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे.
अन्नी ने कहा कि कटघरे में सिर्फ एक व्यक्ति को खड़ा करना और व्यक्तिगत आक्षेप करना गलत है.व्यक्तिगत आरोप से परे क्षेत्र के मुद्दों पर बात होनी चाहिए.कटघरे में वे सब नेता हैं जो इस क्षेत्र की राजनीति में वर्चस्व रखते हैं.जनता मुद्दों पर सवाल करे और जांचे कि उपरोक्त पैमाने पर जमशेदपुर पश्चिम कहां है? जनता पूछे कि इस्टर्न वेस्टर्न काॅरीडोर परियोजना पूरी क्यों नहीं हुई?पूरी हो जाती तो मानगो क्या, पूरा शहर जाम मुक्त हो जाता.जनता पूछे कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछले दो दशकों में क्या उल्लेखनीय कार्य हुए?क्यों लोगों को एमजीएम से रिम्स रेफर करने की नौबत है? अक्सर रांची जाते जाते मरीज दम तोड़ देता है.
जमशेदपुर में नगर निगम का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.सरकार ने इंडस्ट्रीयल टाउन बनाने का फैसला कर लिया लेकिन उसके प्रारुप को लेकर मतभेद है.इस लटकी हुई परिस्थिति का खामियाजा जनता भुगत रही है.टिस्को गैर टिस्को क्षेत्र का भेदभाव पूरी तरह दूर होना चाहिए और सरकारी दर पर सबको समान नागरिक सुविधा मिलनी चाहिए.यही टाटा लीज समझौते में भी है जहां पूरे जमशेदपुर का जिक्र है न कि टिस्को या गैर टिस्को क्षेत्र की कोई बात है.
अन्नी अमृता ने अपने घोषणा पत्र में मानसिक स्वास्थ्य, इस्टर्न वेस्टर्न काॅरीडोर,रोजगार,महिला सुरक्षा,महिला रोजगार, नागरिक सुविधाओं और उच्च शिक्षा समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों को प्रमुख स्थान दिया है.
ANNI AMRITA—अन्नी अमृता, निर्दलीय प्रत्याशी, चुनाव चिन्ह–माईक
MANIFESTO—-चुनावी घोषणा पत्र—2024 झारखंड चुनाव, 49–जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा
1–महिला सुरक्षा को सबसे महत्वपूर्ण और वरीयता में सबसे पहले रखते हुए गंभीर पहल होगी.
2—ठंडे बस्ते में जा चुकी इस्टर्न वेस्टर्न परियोजना को धरातल पर लाया जाएगा जो शहर के ट्रैफिक जाम और बड़े वाहनों से होनेवाली दुर्घटनाओं पर लगाम डालेगा.
3–महिलाओं के लिए मानगो और अन्य क्षेत्र में महिला कालेज खुलेंगे.
4—जमशेदपुर पश्चिम में स्वास्थ्य सुविधाओं का अकाल है.टीएमएच आम आदमी जा न सका और एमजीएम में वह सुविधा पा न सका……इस हालात को बदला जाएगा.
5—-स्वच्छता अभियान व कचरा प्रबंधन को बनाया जाएगा जरूरी अभियान.बेहतरीन प्रदर्शन करनेवाले व्यक्ति/संस्थान पुरस्कृत होंगे और गंदगी फैलाने वाले दंडित.शहर स्वच्छ रहेगा तो आधी बीमारियां वैसे ही गायब हो जाएंगी.
6—मानसिक स्वास्थ्य को लेकर बड़े जागरूकता कार्यक्रम चलेंगे जो शहर में बढ़ती आत्महत्या रोकने में सफल होंगे.
7—मानगो और जमशेदपुर पश्चिम के कई गैर टिस्को इलाकों में 24 घंटे टाटा की बिजली दिलाई जाएगी.टिस्को और गैर टिस्को इलाके का फर्क मिटेगा.
8—-मानगो में जलापूर्ति योजना के बावजूद आज भी लोगों को 24 घंटा पानी उपलब्ध नहीं है. इस हालात को बदलना है.
9—-12वीं के बाद यहां से छात्रों का पलायन हो जाता है. उच्च शिक्षा का हब बनने की यहां पूरी संभावना है जिस पर गंभीरता से काम होगा.
10—-बिष्टुपुर, कदमा, सोनारी, मानगो और अन्य क्षेत्र के मार्केट के संपूर्ण विकास और सौंदर्यीकरण पर काम होगा.
11—औद्योगिक राजधानी कहे जानेवाले शहर में साजिशन एयरपोर्ट नहीं बनने दिया गया जबकि इसके बनने से निवेश और रोजगार बढ़ेगा.बतौर जनप्रतिनिधि एयरपोर्ट की आवाज बुलंद होगी.
12—गोलगप्पा और डोसा से क्षेत्र का आर्थिक परिदृश्य बदला जाएगा…स्ट्रीट वेंडर्स के लिए बेहतर प्लानिंग(बड़े पैमाने पर वेंडर्स जोन) शहर की आर्थिक दिशा और दशा बदलेगी.रोजगार के नए मापदंड स्थापित होंगे.
13—-मिडिल क्लास महिलाओं के लिए स्वरोजगार योजना और उद्यमी महिलाओं के लिए मदद का माहौल बनाया जाएगा.
14—पत्रकार हित के लिए कार्य होगा.
15-ट्रांसजेंडर समुदाय हित के लिए कार्य होगा.
16—ध्वनि औऱ वायु प्रदूषण कई बीमारियों की जड़ है जिसकी रोकथाम के लिए गंभीर पहल होगी.
17—नशामुक्ति अभियान और दबिश के लिए गंभीर पहल होगी.
18—धतकीडीह और अन्य क्षेत्र की हरिजन बस्तियों की नारकीय हालत किसी से छुपी नहीं है.क्षेत्र की सूरत और सीरत बदलेगी. सफाई कर्मचारियों की स्थाई नौकरी औऱ स्वास्थ्य सुविधाओं के मुद्दे पर काम होगा
सोशल संवाद / जमशेदपुर : आगामी 31 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम के निमित पारडीह…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : मुख्यमंत्री महिला सम्मान राशि योजना को लेकर दिल्ली की…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आज दिल्ली के पूर्व…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : सुवर्ण वणिक समाज का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद विद्युत महतो से…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती…
सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : जोड़ा टाउनशिप में खाना बनाने की मामूली बातो को…