---Advertisement---

जमशेदपुर के गोविंदपुर पुलिस ने एक माह पूर्व लापता रिना देवी के कंकाल को किया बरामद

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : जमशेदपुर के गोविंदपुर पुलिस ने एक माह पूर्व लापता 28 वर्षीय रिना देवी के कंकाल को बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने रिना के हत्यारे मुकेश भट्ट को भी गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर मृतका के पति अक्षय लाल साह ने एक माह पूर्व गोविंदपुर थाना में पत्नी के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. अक्षय ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद भी कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद वे शुक्रवार को एसपी से मिलने पहुंचे थे.

एसपी ने थाना प्रभारी को जांच करने का आदेश दिया जिसके बाद पुलिस ने कंकाल को बरामद किया है. अक्षय ने बताया कि वे मूल रूप से छपरा के रहने वाले है और कोलकाता में जूट मिल में काम करते है.  रिना से उनकी शादी साल 2007 में हुई थी. उनके दो बच्चे भी है. दो साल पूर्व रिना बच्चों संग गोविंदपुर स्थित अपने मायके आ गई थी. यहां वह विवेकनगर में किराए के मकान में रहती थी. अक्षय के अनुसार रिना ने मुकेश को 4 से 5 लाख रुपये दिये थे और उसके गहने भी गायब है.

22 अगस्त को अपने साथ ले गया था मुकेश – मामले को लेकर रिना के बेटे आदर्श ने बताया कि 22 अगस्त की रात मुकेश उनके घर आया था और घर आते ही गुस्से में मोबाइल पटक दिया. मुकेश मां से अपनी भतिजी के इलाज के लिए रुपयों की मांग कर रहा था. थोड़ी देर बाद मां उसके साथ चली गई और वापस नहीं लौटी जिसके बाद उसने दूसरे दिन पिता को फोन पर इसकी जानकारी दी. आदर्श ने बताया कि मुकेश मजदूरी का काम करता है और बीते तीन माह से वह मां के संपर्क में था.

शादी का दबाव दे रही थी रिना – इधर, मुकेश ने पुलिस को बताया कि वह रिना से तीन माह से संपर्क में था. रिना उसे शादी का दबाव बना रही थी. घटना की रात वह उसे अपने साथ ले गया और हुरलुंग जाने वाले रास्ते में हत्या कर शव को फेंक दिया. इधर, पुलिस ने कंकाल को इकट्ठा कर जांच के लिए भेज दिया है. पुलिस कंकाल का डीएनए टेस्ट कराएगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---