---Advertisement---

जमशेदपुर का 44.5 डिग्री व बहरागोड़ा का पारा 46.4 डिग्री तक पहुंचा, 22 अप्रैल तक जारी रहेगा हीट वेव

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : उत्तर पश्चिम से चले रहे शुष्क हवा के चलते कोल्हान समेत राज्य के अधिकांश जिले लू के चपेट में है. भीषण गर्मी से हर एक वर्ग के लोग परेशानी में है. अधिकांश जिलों का तापमान करीब 40 डिग्री पार कर गया है. आज शनिवार को जमशेदपुर का अधिक अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो समान्य से 4.5 डिग्री ज्यादा है. यहां 24 घंटे में करीब करीब 2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. वहीं न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री दर्ज की गयी है जो समान्य से 0.5 डिग्री ज्यादा है. हालांकि बहरागोड़ा का अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री पहुंंच गया, जो राज्य का सबसे ज्यादा तापमान है.

जबकि सरायकेला का 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी. रांची मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक अगले तीन दिन 22 अप्रैल तक कोल्हान में हीट वेभ का असर बना रहेगा. जबकि 22-23 अप्रैल को हल्के दर्जे के बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने हीट वेभ को देखते हुए लोगों को एहतियात बरतने की अपील की है. पुर्वाह्न 11 से अपराह्न 3 बजे तक घर से बहुत जरुरी होने पर घर से निकलने की सलाह दी है.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment