---Advertisement---

Jansuraj की दूसरी लिस्ट में 65 कैंडिडेट्स: SC-ST से 20 और 14 मुस्लिमों को टिकट

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Jansuraj party second list of 65 candidates

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: बिहार चुनाव के लिए प्रशांत किशोर की पार्टी Jansuraj की दूसरी लिस्ट में 65 कैंडिडेट्स: SC-ST से 20 और 14 मुस्लिमों को टिकट ने सोमवार को अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी की दूसरी लिस्ट में 65 कैंडिडेट्स के नाम हैं। आज जारी सूची में 20 रिजर्व सीट है, जबकि 46 जनरल हैं। लिस्ट में SC-19, ST-1 और 14 मुस्लिम कैंडिडेट्स को उतारा गया है। 45 सामान्य सीटों में 34 मुस्लिम, EBC और OBC को उतारा गया है। इनमें सवर्णों को 11 सीटें दी गई हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार का बड़ा कदम: मंत्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने नशामुक्त अभियान की समीक्षा की

इनमें सबसे बड़ा नाम अभयकांत झा का है, जिसे पार्टी ने टिकट दिया है। 74 साल के अभयकांत झा ने भागलपुर दंगे में मुस्लिमों के पक्ष में केस लड़ा था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशांत किशोर ने उनका परिचय कराते हुए पार्टी में उनका स्वागत किया। प्रशांत किशोर ने कहा कि समाज के हर वर्ग से अच्छे लोगों को चुनकर ही पार्टी 243 कैंडिडेट की लिस्ट तैयार कर रही है।

टिकट में अति पिछड़ा समाज की एक तिहाई भागीदारीः PK

प्रशांत किशोर ने कहा, ‘हमने जो वादा किया था कि जिसकी जितनी संख्या है, उसको उतनी भागीदारी दी जाएगी। हमने कहा था समाज से अच्छे लोगों को चुनकर लाएंगे। जब 243 नामों की घोषणा हो जाएगी तो शायद ही कोई समाज बचेगा, जिसके लोग को टिकट नहीं मिला हो।

‘हमने तय किया है कि 70 अति पिछड़ा समाज के लोग चुनाव लड़ेंगे। अगर उनके पास साधन नहीं होगा तो पार्टी साधन जुटाएगी। उन्हें ट्रेनिंग भी दी जाएगी।’ दोनों लिस्ट मिलाकर 116 सीट पर कैंडिडेट्स की घोषणा हो गई है, इनमें 25 रिजर्व हैं। आरक्षित सीटें 25 कर रहे हैं। बच गई 91 सीट, इनमें 31 में अति पिछड़ा समाज को भागीदारी दी गई है।

जन सुराज पार्टी की दूसरी लिस्ट के खास

प्रत्याशीसीट
अभयकांत झाभागलपुर
डॉ शाहनवाजबड़हरिया
नीरज सिंहशिवहर
तनुजा कुमारीइस्लामपुर
केशव भंडारीझंझारपुर
इन्द्रदेव शाहपिपरा
लालाबाबू यादवनरकटिया
मंतोष सहनीकल्याणपुर
राजीव रंजन सिंहसंदेश
आजम अनवर हुसैनबाजपट्टी
रत्नेश्वर ठाकुरहरलाखी
जनार्दन यादवनरपतगंज
YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version