December 24, 2024 8:02 am

‘जवान’ ने तोड़ा ‘पठान’ का भी रिकॉर्ड, 24 घंटे में बिके इतने टिकट

सोशल संवाद/डेस्क: शाहरुख खान की पठान को लेकर अभी तक सुनामी थमी भी नहीं थी कि अब धमाका मचाने के लिए जवान आ रही है। इस फिल्म को लेकर फैंस में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं शाहरुख खान भी इस फिल्म को लेकर अलग-अलग तरीके से प्रचार में जुटे हैं। फिल्म के जबरदस्त क्रेज को देखते हुए कहा जा सकता है कि जवान बॉक्स ऑफिस पर सुनामी बनकर आने वाली है। शुक्रवार से जवान की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। पहले ही दिन शाहरुख खान की जवान ने अपनी ही फिल्म पठान के रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया है। 24 घंटे में जवान के पठान से ज्यादा एडवांस टिकट बुक हो चुके हैं, अब फिल्म रेस में बाहुबली 2 जवान से आगे है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के हिंदी शो के लिए 2डी और आईमैक्स प्रारूपों में 2.6 लाख टिकट बेचे हैं, जबकि तमिल और तेलुगु में लगभग 4700 टिकट बिके हैं। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि ‘जवान’ अब तक 2,71,176 टिकट बेचने में कामयाब रही है, जिससे फिल्म को एडवांस बुकिंग से 8.98 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।

जवान को हिंदी के अलावा साउथ में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। साउथ में जवान को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इसके पीछे की वजह फिल्म के डायरेक्टर और स्टारकास्ट हैं। जवान में लीड एक्ट्रेस नयनतारा और विजय सेतुपति समेत कई साउथ के स्टार्स शामिल हैं। जवान एडवांस बुकिंग में जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही है नए रिकॉर्ड बना सकती है।

 

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर