September 27, 2023 2:02 pm
Advertisement

दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर जवान की आँधी, बाहुबली के बाद रॉकी भाई पर भी भारी पड़ा Jawan

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क: दर्शकों के सिर पर इन दिनों जवान का फीवर चढ़ा हुआ है. शाहरुख खान के फैन बेसब्री से उनकी इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे थे, जो अब सिनेमाघरों में उतर चुकी है. ओपनिंग डे पर जवान ने ताबड़तोड़ कमाई की. लेकिन, रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने के बाद शाहरुख खान स्टारर ‘जवान’ की दूसरे दिन की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली. पहले दिन फिल्म ने जहां 75 करोड़ का भारी-भरकम कलेक्शन किया था तो वहीं इसकी दूसरे दिन की कमाई 55 करोड़ के अंदर ही सिमटकर रह गई. जवान का दूसरे दिन का कलेक्शन कितना रहा, चलिए आपको बताते हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, जवान ने दूसरे दिन का 53 करोड़ का कलेक्शन किया. कथित तौर पर, इसमें से 47 करोड़ रुपये अकेले हिंदी भाषा के माध्यम से थे. जवान ने बॉक्स ऑफिस पर 74.50 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की थी, जिसके साथ शाहरुख खान की फिल्म अब तक की सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनर बन गई. दूसरे दिन की कमाई के बाद फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.

Advertisement

जवान का अब तक का कुल कलेक्शन 127.50 करोड़ रुपये पहुंच गया है. फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और फिल्म क्रिटीक्स ने भी इसे अच्छी रेटिंग दी है. फिल्म पर दर्शकों की प्रतिक्रिया अब तक पॉजिटिव ही रही है. सिर्फ आम दर्शकों के बीच ही नहीं, बॉलीवुड और टीवी स्टार्स के बीच भी शाहरुख खान की फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर जवान पर प्रतिक्रिया दी और इसे एक बेहतरीन फिल्म बताया.

 

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें