December 30, 2024 9:56 pm

कोल्हान बंद के समर्थन में उतरे JBKSS/JLKM केंद्रीय संगठन मंत्री उदय बंकिरा, सरकार के ख़िलाफ़ जमकर हुई नारेबाज़ी

कोल्हान बंद के समर्थन में उतरे JBKSS/JLKM केंद्रीय संगठन मंत्री उदय बंकिरा

सोशल संवाद / सरायकेला : सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत तीतरबिला गांव मे जिला प्रशासन द्वारा जबरन जमीन अधिग्रहण, मुआवजा राशि का भुगतान नहीं करने, आदिवासियों के धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों के साथ हुई छेड़छाड़ तथा अन्य मुद्दों को लेकर आज हो आदिवासी समुदाय ने कोल्हान बंद किया जिस का JBKSS/JLKM केंद्रीय संगठन मंत्री उदय बंकिरा ने समर्थन किया।

यह भी पढ़े : पत्थर खनन पट्टा के ख़िलाफ़ ग्रामीणों ने किया विरोध, JBKSS उतरी समर्थन में

उदय बंकिरा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि विकास के नाम पर आदिवासियों का विनाश हम क़तई बरदास नहीं करेंगे। हमारा देव स्थल हमारी जल जंगल ज़मीन लूटा जा रहा है। जिन आदिवासियों ने अपना वोट देकर एक आदिवासी मुख्यमंत्री चुना ताकि उनकी हिफ़ाज़त हो लेकिन आज परिस्थिति कुछ और है, राज्य के हर लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे है। छात्र, पुलिस कर्मी, शिक्षक सभी सड़कों पर लाठी -डंडे खा रहे है। जिस सरकार ने हक़ दिलाने की बात कही, बड़े-बड़े वादे किए उसे ने आज राज्य को इस गर्त में धकेला है। आगामी चुनाव में लोग इसका जवाब ज़रूर देंगे।

वही प्रदर्शनकारियों का कहना है की सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत तीतरबिला गांव मे जिला प्रशासन द्वारा जबरन जमीन अधिग्रहण, मुआवजा राशि का भुगतान नहीं करने तथा आदिवासियों के धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों के साथ हुई छेड़छाड़ तथा अन्य मुद्दों को लेकर आज हम सभी सड़क पर उतरे है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका