---Advertisement---

JBKSS/JLKM केंद्रीय संगठन मंत्री उदय बंकिरा ने की SDO से मुलाक़ात, ज्ञापन और धरना पर लगी रौक पर की वार्ता

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
JBKSS/JLKM केंद्रीय संगठन मंत्री उदय बंकिरा ने की SDO से मुलाक़ात

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / सरायकेला  :- JBKSS/JLKM के केंद्रीय संगठन मंत्री उदय बंकिरा के नेतृत्व में आज कमारबासा ग्राम वाशियों ने SDO से मुलाक़ात की। विदित हो कि बीते 27 जून 2024 को कामरबासा के ग्रामीणों ने रुंगटा द्वारा चालियमा में बैठाए जा रहा सीमेंट फैक्ट्री के ख़िलाफ़ ज्ञापन देने और धरना प्रदर्शन करने की अनुमति माँगी थी, जिसको प्रखंड मुख्यालय ने अनुमति देने से इंकार कर दिया। आज उदय बंकिरा ने इस विषय में SDO से मुलाक़ात की और ज्ञापन देने की अनुमति ना देने को मौलिक अधिकार का हनन बताया।

मौक़े पर उदय ने कहा चलियामा के फैक्ट्री लगने के ख़िलाफ़ 9 ग्राम के लोगो ने ग्रामसभा की थी और फैक्ट्री को नहीं लगने देने पर सहमति बनी थी। जिस स्थान पर फैक्ट्री लग रही है वहाँ हरा-भरा डूँगरी है जिसको किसी भी हाल में ग्रामीण उजड़ता हुआ नहीं देख सकते। रुंगटा के इस प्रोजेक्ट पर रोक लगाने के लिए ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय में ज्ञापन देने और धरना प्रदर्शन देने के लिए अनुमति माँगी थी जिसको शांति भंग का हवाला देते हुए मना कर दिया गया। आज SDO से मुलाक़ात कर इस संदर्भ में वार्ता हुई और SDO ने ज्ञापन देने की अनुमति दी हालाँकि धरना प्रदर्शन की अनुमति पर उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया। आगे उदय ने कहा धरना पर बैठने की अनुमति के लिए हम हायर ऑफिशियल्स के पास जाएँगे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment