December 6, 2024 2:56 am

एक्रोपोली मेटल इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम के दौरान घायल मजदूर को मिला JBKSS का साथ

कंपनी में काम के दौरान घायल मजदूर को मिला JBKSS का साथ

सोशल संवाद / आदित्यपुर: औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक्रोपोली मेटल इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम के दौरान अपने दाहिने हाथ की तीन- तीन उंगलियां गंवाने वाले ठेका मजदूर शंकर कैवर्त को कंपनी प्रबंधन द्वारा न तो मुवावजा दिया गया न ही उसे स्थायी किया जा रहा है. मजदूर हर संभावित दर पर फरियाद लगाकर थक गया. अंततः उसे जेबीकेएसएस का साथ मिला.

यह भी पढ़े : आवास बोर्ड के मकानों को बचाना सरकार की प्राथमिकता : मंत्री चम्पाई सोरेन

गुरुवार को जेबीकेएसएस की टीम ने प्रेम मार्डी के नेतृत्व में कंपनी का हुड़का जाम कर दिया है. जिसके बाद कंपनी प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है. समाचार लिखे जाने तक जेबीकेएसएस के कार्यकर्ता कंपनी गेट पर जमे हुए हैं. बता दें कि मजदूर शंकर कैवर्त का 31 मार्च 2023 को कंपनी में काम के दौरान दाहिने हाथ की तीन उंगलियां कट गई थी. आज तक मजदूर को स्थायी नौकरी व मुआवजा नहीं मिला, जबकि कंपनी द्वारा स्थाई नौकरी देने की बात कही गई थी. जेबीकेएसएस नेता प्रेम मार्डी ने साफ कर दिया है कि मजदूर को इंसफ़ मिलने तक कंपनी गेट जाम रहेगा. मजदूरों के साथ नाइंसाफी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. फिलहाल सभी की नजर कंपनी प्रबंधन पर टिकी है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल