---Advertisement---

झारखंड का 25वां स्थापना दिवस आज: मोरहाबादी में होगा भव्य मुख्य कार्यक्रम

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Jharkhand 25th foundation day today

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: आज झारखंड अलग राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे हो गए हैं। 15 नवंबर, 2000 को झारखंड को पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ था। राज्य स्थापना दिवस के 25 साल पूरे होने पर राज्य भर में 18 दिनों का कार्यक्रम चल रहा है। आज मुख्य कार्यक्रम है। मोरहाबादी मैदान में मुख्य कार्यक्रम को लेकर भव्य व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें: Dombari Buru: जहां अंग्रेजों की गोलियों ने लिखा बलिदान का इतिहास, आज भी गूंजता है उलगुलान

इससे पहले आज धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर कोकर स्थित उनके समाधि स्थल पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके अतिरिक्त बिरसा मुंडा पार्क और बिरसा चौक स्थित प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित किए।

दुल्हन की तरह सजा मोरहाबादी मैदान

स्थापना दिवस कार्यक्रम के लिए मोरहाबादी मैदान को उत्सव स्थल की तरह सजाया गया है। दोपहर दो बजे से कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम में राज्यपाल संतोष गंगवार, सीएम हेमंत सोरेन सहित सहित तमाम अतिथि मौजूद रहेंगे।
मंच के सामने 30 हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। परिसर में कई प्रवेश द्वार बनाए गए हैं जहां मेटल डिटेक्टर और सुरक्षा जांच के बाद ही लोगों को प्रवेश मिलेगा।

मैदान में चारों ओर रंग-बिरंगी लाइटें, झारखंडी कला के प्रदर्शन की झलक और सांस्कृतिक मंच तैयार किए गए हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों और आम लोगों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। सुरक्षा तैनाती के साथ चिकित्सा व्यवस्था भी मजबूत की गई है। एंबुलेंस और मेडिकल टीम लगातार उपलब्ध रहेगी।

सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं एक हजार जवान

दिल्ली में हुए हालिया ब्लास्ट के बाद झारखंड स्थापना दिवस कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर सरकार बेहद सतर्क है। मोरहाबादी मैदान में होने वाले मुख्य समारोह के लिए पुलिस-प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है। आयोजन स्थल पर जिला पुलिस, जैप, ट्रैफिक पुलिस, द्रुत दंगा निरोधक बल (RAF), स्निफर डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते सहित कुल 1000 जवान तैनात रहेंगे।

साथ ही पूरे मैदान और वीआईपी मंच पर ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से निरंतर निगरानी रखी जाएगी। कार्यक्रम स्थल और आसपास के इलाकों में RAF व जैप के जवान फ्लैग मार्च करेंगे। संवेदनशील स्थानों पर विशेष गश्ती दल तैनात रहेंगे। भीड़ नियंत्रण, वीआईपी मूवमेंट और आपात स्थिति के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। साथ ही सादे वेश में भी पुलिसकर्मी रहेंगे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---