---Advertisement---

झारखंड में 700 अबुआ मेडिकल स्टोर, गरीबों को मुफ्त दवाइयाँ मिलेंगी

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
700 Abua Medical Stores in Jharkhand

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / झारखंड : झारखंड सरकार ने राज्य के नागरिकों, खासकर गरीब और ग्रामीण परिवारों के लिए बड़ी योजना की घोषणा की है। राज्यभर में अबुआ मेडिकल स्टोर खोलने का निर्णय लिया गया है, ताकि दूर-दराज़ के इलाकों में दवाइयाँ समय पर पहुंच सकें। पहले चरण में 700 मेडिकल स्टोर शुरू किए जाएंगे और आने वाले समय में इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी।

यह भी पढ़े : सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी- गड़बड़ी मिली तो SIR रद्द करेंगे:7 अक्टूबर को अगली सुनवाई

इन स्टोरों के जरिए जरूरतमंदों को मुफ्त दवाइयाँ उपलब्ध कराई जाएँगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वास्थ्य विभाग को स्पष्ट निर्देश दिया है कि दवा के अभाव में किसी की जान न जाए। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बताया कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है कि हर नागरिक तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचें। उन्होंने कहा कि राज्य के सबसे दूरस्थ क्षेत्रों में भी दवा की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

 इस योजना का पहला चरण सोमवार से शुरू होगा। साथ ही, 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक ‘स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार’ अभियान चलाया जाएगा, जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री स्वयं राजधानी से करेंगे। राष्ट्रीय स्तर पर इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर से करेंगे। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं और परिवारों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है।

 इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। राज्य सरकार की यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं को हर घर तक पहुँचाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version