---Advertisement---

झारखंड विधानसभा में विपक्ष का प्रदर्शन, सूर्या हांसदा एनकाउंटर और रिम्स-2 पर हंगामा

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Jharkhand Assembly Session

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क/Jharkhand Assembly Session: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र आज का दूसरा दिन आज है। सत्र की शुरुआत से पहले ही विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। सूर्या हांसदा एनकाउंटर और रिम्स-2 से जुड़े विवाद को लेकर विपक्षी विधायकों ने विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। विपक्षी दलों के विधायक हाथों में तख्तियां लेकर परिसर में पहुंचे।

यह भी पढ़ें: मंत्रियों को हटाने वाले बिल से प्रधानमंत्री को अलग रखने की सिफारिश

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही जोरदार हंगामा देखने को मिला। जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ, विपक्षी विधायक सूर्या हांसदा एनकाउंटर और रिम्स-2 मामले को लेकर नारेबाजी करते हुए वेल में पहुंच गए। विपक्ष के विरोध को देखते हुए सत्ता पक्ष के विधायक भी वेल में उतर आए और दोनों ओर से जोरदार नारेबाजी शुरू हो गई। सदन का माहौल देखते ही देखते शोर-शराबे में बदल गया, जिससे कार्यवाही चलाना मुश्किल हो गया। हालात नहीं सुधरे, तो सदन को 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---