सोशल संवाद/डेस्क : झारखंड बोर्ड की ओर से मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी होने के बाद राज्य के बच्चे इंतजार कर रहे है 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स के रिजल्ट का. जैक बोर्ड के तरफ से रिजल्ट जारी करने की तैयारी लगभग पूरी है और अगले एक से दो दिनों के भीतर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
यहां भी देख सकते है अपना रिजल्ट
जैक के आधिकारिक वेबसाइट के अलावा भी कई ऐसे साइट है जहां बच्चे अपना रिजल्ट जल्दी देख सकते है. झारखंड बोर्ड से इम्तिहान देने वाले बच्चे जैक की ऑफिशियल वेबसाइट्स के अलावा अपने परीक्षा परिणाम यहां भी देख सकेंगे. झारखंड अधिविध परिषद की ओर से मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. अब इंतजार है इंटर कॉमर्स और आर्ट्स के परिणाम का. बताया जा रहा है कि मई महीने में ही इंटर कॉमर्स और आर्ट्स के रिजल्ट जारी होने है. सूत्रों का कहना है कि रिजल्ट 31 मई को जारी किए जा सकते है.