सोशल संवाद/ डेस्क; झारखंड लोक सेवा आयोग ने जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा के माध्यम से 342 पदों पर नियुक्ति होनी थी और आयोग ने 342 उम्मीदवारों को अंतिम रूप से सफल घोषित कर दिया है। उम्मीदवार jpsc.gov.in पर जाकर रोल नंबर और नाम के साथ पूरी चयन सूची देख सकते हैं।

आपको बता दें कि जेपीएससी मेन्स एग्जाम में सफल हुए 864 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। मेन्स एग्जाम व इंटरव्यू के प्राप्तांक के आधार पर अंतिम रूप से चयनितों की सूची जारी की गई है। झारखंड लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस परीक्षा 2023 के लिए आवदेन फरवरी 2024 में लिए थे।
डिप्टी कलेक्टर के 207, डीएसपी के 35 पद समेत कुल 342 वैकेंसी थी। भर्ती में उम्मीदवारों को उम्र में 7 साल की छूट दी गई थी। रिक्त पदों में 155 पद अनारक्षित थे। वहीं 88 पद एसटी, 31 एससी, 15 अन्य पिछड़ा वर्ग , 24 पिछड़ा वर्ग व 29 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित थे।
झारखंड शिक्षा सेवा (कैटेगरी-2) – 10
जिला समादेष्टा – 1
सहायक निबंधक – 8
श्रम अधीक्षक – 14
प्रोबेशन पदाधिकारी- 6
उत्पाद निरीक्षक – 3
आपको बता दें कि जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के विभिन्न चरणों में अभ्यर्थियों को बार-बार सड़कों पर उतरना पड़ा। मुख्य परीक्षा से लेकर इंटरव्यू और फिर फाइनल रिजल्ट तक प्रक्रिया में लगातार देरी और अस्पष्टता को लेकर आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठते रहे। अभ्यर्थियों ने मूल्यांकन में पारदर्शिता, उत्तर पुस्तिकाओं की जांच प्रक्रिया, उत्तर कुंजी की शुद्धता और परिणामों की समयसीमा को लेकर काफी आक्रोश व्यक्त किया था।
परिणाम में आशीष अक्षत ने टॉप किया है. अभय कुमार दूसरे, रवि रंजन कुमार तीसरे, गौतम गौरव चौथे और श्वेता पांचवें स्थान पर हैं। इनके अलावा टॉप 10 में राहुल कुमार विश्वकर्मा, रोबिन कुमार, संदीप प्रकाश, स्वाति केशरी और राजीव रंजन भी शामिल हैं।








