सोशल संवाद/ डेस्क: कांग्रेस की झारखंड इकाई के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ता मंगलवार सुबह राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल होने के लिए बिहार रवाना हुए. कांग्रेस के ये कार्यकर्ता बिहार के नवादा में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल होंगे, जिसकी सीमा झारखंड से लगती है. कमलेश ने कहा,‘हमारे नेता राहुल गांधी द्वारा उठाए गए महत्वपूर्ण मुद्दे को अपना समर्थन देने के उद्देश्य से हम ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल होने के लिए बिहार रवाना हुए हैं.
यह भी पढ़ें: टाटानगर-खड़गपुर रेलखंड पर 3 हाथियों की मौत पर क्या बोली सरकार
वह बिहार के लोगों के लिए आवाज उठा रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी सतीश पॉल मुंजिनी ने कहा कि झारखंड से लगभग 500 पार्टी कार्यकर्ता बिहार में इस यात्रा में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि राज्य मंत्री दीपिका पांडे सिंह और इरफान अंसारी तथा कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव भी इस यात्रा में शामिल होंगे. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष गांधी ने रविवार को सासाराम से 16 दिवसीय ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की, जो कांग्रेस के ‘‘वोट चोरी’’ के खिलाफ अभियान का हिस्सा है.








