---Advertisement---

झारखंड को मिलेगी एक और वंदे भारत एक्सप्रेस, रेलवे बोर्ड से क्षेत्रीय रेलवे कार्यालय को पत्र भेजा

By Annu kumari

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/ डेस्क: झारखंड को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द ही मिलने वाला है, इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, रेलवे बोर्ड से क्षेत्रीय रेलवे कार्यालय को पत्र भेजा गया है। इसमें कहा गया कि हटिया से चल रही तपस्विनी एक्सप्रेस में होने वाली भीड़, समय सारणी सहित अन्य तकनीकी चीजों पर अध्ययन के उपरांत आगे की प्रक्रिया पूरी होगी।

यह भी पढ़ें::जेपी सेनानियों को मिलेगी दोगुनी पेंशन राशि

वहीं, यात्री संघों ने रांची-पुरी के लिए स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस देने की मांग कर रहे हैं, ताकि यात्रियों को लंबा सफर आसानी से पूरा हो जाए। पुरी के लिए वंदेभारत चलने से टूरिस्ट को आने-जाने में काफी सहूलियत होगी। पुरी और भुवनेश्वर में पढ़ने वाले इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की भी भरमार रहती है। ऐसे में उन्हें इस ट्रेन के चलने से काफी राहत मिलेगी।

1. रांची-हावड़ा-रांची वंदेभारत एक्सप्रेस

2. रांची-वाराणसी-रांची वंदेभारत एक्सप्रेस

रांची-पटना-रांची वंदेभारत एक्सप्रेस।

रांची से हरिद्वार-देहरादून के लिए नई ट्रेन चलाने की मांग की गई है। यह मांग उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य सतीश सिन्हा ने की है। इस संबंध में दक्षिण-पूर्व रेलवे ने रेलवे बोर्ड को पत्र भेजा है। इसके अलावा रांची से अहमदाबाद के लिए नई ट्रेन सेवा चलाने का भी अनुरोध किया गया है।

अभी तपस्विनी एक्सप्रेस रांची से दोपहर 2.30 खुलती है, जो सुबह करीबन 7:30 बजे पुरी पहुंचती है। अगर वंदे भारत चलती है तो यही सफर 5 से 6 घंटे में पूरा होगा। और टूरिस्ट को आने जाने में काफी सहूलियत होगी। साथ ही, पुरी और भुवनेश्वर में पढ़ने वाले इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की भी भरमार रहती है. ऐसे में खासतौर पर रांची से पुरी के लिए वंदे भारत ट्रेन की मांग की गई है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version