January 11, 2025 4:43 am

हेमंत सोरेन की वजह से भडकी झारखंडी छात्र..जानिए पूरी बात

झारखंड में 1932 आधारित खतियान के आधार पर स्थानीय नियोजन नीति लागू करने कि मांग को लेकर अलग-अलग छात्र संगठनों ने 19 अप्रैल यानी बुधवार को राज्य बंद का आह्वान किया है।

झारखंडी छात्र बीते चार महीनों से इसको लेकर मांग करते आ रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपनी मांगों का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इसका असर भी देखा जा रहा है। भारी संख्या में स्थानीय छात्र और उससे जुड़े संगठन खतियान आधारित स्थानीय नीति की मांग के समर्थन में आगे आ रहे हैं।

छात्रों का कहना है कि वर्तमान सरकार 60-40 के फॉर्मूले पर नियोजन नीति को लागू कर रही है जो यहां के स्थानीय मूलवासी के भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। छात्रों का आरोप है कि जेएमएम-कांग्रेस सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में भी 1932 आधारित खतियान के आधार पर नियोजन नीति लाने कि बात कही थी, लेकिन आज ठगने का काम किया जा रहा है।

सूबे के तमाम झारखंडी छात्र संगठन अब आंदोलन की राह पर है। बीते कई महीनों से 1932 आधारित खतियान के आधार पर नियोजन नीति की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार की ओर से कोई पहल नहीं हुई। लिहाजा ये छात्र संगठन अब आंदोलन कर अपनी मांगों को मनवाने को आतुर हैं।

मंगलवार को अलग-अलग छात्र संगठनों ने धनबाद डीआरएम चौक से मशाल जुलूस निकाल कर नारेबाजी की और 19 अप्रैल के झारखंड बंद को सफल बनाने की लोगों से अपील की। धनबाद के साथ-साथ राज्य भर के कई जिलों में इसी तरह से मशाल जुलूस निकाल कर बंद को सफल बनाने और आंदोलन को मुकाम तक पहुंचाने की मांग की गई।

 

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक