सोशल संवाद/डेस्क : रांची के मोराबादी फुटबॉल स्टेडियम में चल रही फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बुधवार को झारखंड के खाते में एक और पदक आया। 100 मीटर हर्डल्स में सपना कुमारी ने झारखंड को कांस्य पदक दिलाया। सपना ने 13.58 सेकंड में रेस पूरी करते हुए पदक जीता।
इस स्पर्द्धा का स्वर्ण पदक आंध्र प्रदेश की ज्योति (12.89 सेकेंड) और रजत पदक तमिलनाडु की आर नित्या (13.44 सेकेंड) ने जीता। गौरतलब है कि एक दिन पहले 400 मीटर दौड़ में फ्लोरेंस बारला ने झारखंड को कांस्य पदक दिलाया था।
बता दें कि बुधवार को मोरहाबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम में बहुत सारी प्रतिस्पर्धाएं हुई। शाम को 6 से 8 बजे के बीच फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के तहत पुरुषों की 110 मीटर हर्डल रेस हुई।
इसके बाद महिला और पुरुष वर्ग में हैमर थ्रो प्रतियोगिता हुई। इसके बाद महिलाओं के अलग-अलग वर्ग में 200 मीटर दौड़ के बाद पुरुषों की 200 मीटर की दौड़ हुई। बुधवार की प्रतियोगिता में कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी रूपा रानी तिर्की मुख्य अतिथि थीं। उनके ही हाथों विजेता खिलाड़ियों को पदक दिए गए।