December 25, 2024 11:53 pm

Bigg Boss OTT 2 में जिया शंकर हुई ट्रोल

सोशल संवाद / डेस्क : Bigg Boss OTT 2 में जिया शंकर हुई ट्रोल सलमान खान के धमाकेदार शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में कंटेस्टेंट्स एक- दूसरे को नीचा दिखाने में और एक-दूजे को पछाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। हालांकि अपनी इन्हीं हरकतों के कारण वे लोगों के निशाने पर भी आ जाते हैं। कुछ ऐसा ही वाकया हाल ही में जिया शंकर के साथ हुआ। अपनी एक हरकत के कारण वह ट्विटर पर जमकर ट्रोल हो रही हैं। गुस्साए दर्शखों ने जिया शंकर के खिलाफ ‘शेम ऑन जिया शंकर’ ट्रेंड तक शुरू किया। दरअसल, जिया शंकर ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में एल्विश यादव को पीने के लिए साबुन का पानी दिया। इस बात से एल्विश यादव तो गुस्साए ही, साथ ही दर्शकों का भी खून खौल गया।

एल्विश यादव ने जिया शंकर से पीने के लिए पानी मांगा था। लेकिन जिया शंकर ने उस पानी में हैंडवॉश मिलाकर दे दिया। दूसरी ओर एल्विश ने भी पानी पी लिया, लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि जिया शंकर द्वारा दिये गए पानी में साबुन मिला है। इस बात पर एल्विश यादव ने नाराजगी जाहिर की और जिया शंकर से पूछा कि क्या आपने पानी में साबुन मिलाया है? लेकिन जिया शंकर ने साफ मना कर दिया और कहा कि किसी ने शायद गिलास सही से धोया नहीं होगा। इस बात पर एल्विश यादव भड़क गए और बोले, “पानी पिलाना पुण्य का काम है। आपके घर में पिलाते होंगे साबुन वाला पानी, हमारे यहां ये सब नहीं होता

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर