समाचार

Jio Vs Airtel Vs Vi Vs BSNL: किसका प्लान सबसे सस्ता?

सोशल संवाद / डेस्क : आजकल स्मार्टफोन की आदत हर किसी को हो गई है। फोन पर बातें करने के साथ –साथ इंटरनेट का इस्तेमाल भी हर कोई करने लगा है। इसी चीज का फायदा सारी टेलीकॉम कॉम्पनियाँ उठा रही हैं। चाहे वो Jio हो या फिर Airtel या फिर VI या चाहे BSNL। सारे टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान के रेट बढ़ा दिए है। वो भी 1 या 2 नहीं बल्कि 25 % की बढ़ोतरी कॉम्पनियों द्वारा की गई है जिसके चलते सभी यूजर्स  की मुश्किलें बढ़  गई है। रेट में बदलाव हुए हैं लेकिन सुविधाएं पहले की तरह ही हैं। ऐसे में हर कोई सस्ते प्लान की तलाश कर रहा है। चलिए हम आपको बताते हैं सारे कॉम्पनियों के रिचार्ज प्लान।

यह भी पढ़े : Tariff Hike: BSNL के अच्छे दिन, सिम की बिक्री तीन गुना बढ़ी, लाखों ने नंबर कराए पोर्ट

आपको बता दे अब BSNL के प्लान जियो, एयरटेल और Vi के मुकाबले काफी सस्ते हो गए हैं। BSNL  का Rs 107 Plan 35 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलता है जिसमे 3GB 4G डेटा और 200 मिनट की वॉयस कॉलिंग मिलती है। नए यूजर्स के लिए BSNL एक स्पेशल प्लान Rs 108 में ऑफर करता है। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 1GB डेली डेटा मिलता है। लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की तलाश करने वालों के लिए BSNL का Rs 197 वाला प्लान 70 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें 2GB 4G डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और पहले 18 दिनों के लिए रोज 100 SMS मिलते हैं। इसके अलावा 70 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2GB डेटा Rs 199  वाला Plan भी उपलब्ध है।

BSNL Rs 397 वाला एक प्लान भी ऑफर करता है, जिसमें कुल 150 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में पहले 30 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB 4G डेटा मिलता है। वही 300 दिन की लंबी वैलिडिटी के साथ Rs 797 का  Plan भी आता है। इसमें पहले 60 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डेटा मिलता है।अगर आप सालभर का रिचार्ज प्लान चाह रहे हैं तो BSNL का Rs 1999 वाला प्लान एक साल की वैलिडिटी, 600GB 4G डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, BSNL ट्यून्स और कई अन्य सर्विस की सब्सक्रिप्शन देता है।

Jio  Recharge Plan

Jio  की ओर से 4 रिचार्ज प्लान ऑफर किए जाते हैं जो करीब 3 महीने की वैधता के साथ आते हैं। सभी में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा मिलती है, लेकिन डेटा में बदलाव देखने को मिलता है । जिओ के 479 रुपये वाले प्लान के साथ कुल 6 जीबी डेटा की सुविधा मिलती है। 799 रुपये वाले प्लान के साथ हर दिन 1.5 जीबी डेटा की सुविधा मिलती है। वही 859 रुपये वाले प्लान के साथ प्रतिदिन 2 जीबी डेटा की सुविधा मिलती है। जबकि, 1199 रुपये वाले प्लान के साथ रोजाना 3 जीबी की सुविधा मिलती है। ये सभी प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आते हैं।

Jio का सबसे सस्ता प्लान

जिओ का  सबसे सस्ता  प्लान Jio 49 रुपये वाला प्लान: इस रिचार्ज में 1 दिन की वैधता के साथ अनलिमिटेड डाटा मिलता है। हालांकि, प्लान में कुल कुल 25जीबी डाटा मिलता है। इसके अलावा जिओ का एक और ससता प्लान 209 रुपये का है जिसमे 1 जीबी डेली डाटा मिलेगा और  इसमें आपको 22 दिनों की वैधता मिलती है। इसके बाद Jio का 249 रुपये वाला प्लान आता है जिसमे 28 दिनों की वैधता के साथ कुल 28 जीबी जियो डाटा मिलता है। अर्थात हर रोज आप 1जीबी डाटा का उपयोग कर पाएंगे। 18 दिनो की वैधता के साथ 199 रुपये वाला प्लान  आता है जो कि 1.5 जीबी डेटा डेली देती है । इसके अलावा कंपनी जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रही है। Jio का 239 रुपये वाले प्लान  में 22 दिनों की वैधता मिलती है  और साथ ही डेली 1.5 जीबी डाटा मिलता है।  1.5 जीबी डेली डाटा के लिए 299 रुपये वाला प्लान भी है जिसमे आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी।  

जियो का एक कैलेंडर मंथ प्लान भी उपलब्ध है जिसमें कंपनी 1.5 जीबी डाटा के साथ पूरे महीने की वैधता दे रही है। अर्थात् यदि महीना 30 का है तो आपको 30 दिनों की वैधता मिलेगी वहीं यदि 31 दिन का महीना है तो आपको पूरे 31 दिनों की वैधता मिलेगी। ये प्लान 319 रुपये का आता है। इसके अलावा 56 दिनों की वलिडिटी के साथ जिओ का 579 रुपये वाला प्लान भी उपलब्ध है जिसमे डेली 1.5 जीबी डाटा मिलता है। जियो का 666 रुपये वाला प्लान एक लंबी वैलिडिटी वाला प्लान है। इसमें आपको कुल 70 दिनों की वैधता मिल जाती है। इसके साथ ही कंपनी हर रोज 1.5 जीबी डाटा देती है ।

जिओ 1.5 जीबी के अलावा 2 जीबी डाटा प्लान भी देती है । Jio का 349 रुपये वाला प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। साथ ही  629 रुपये वाले प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा के साथ 56 दिनों के लिए रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा। वही 70 दिन की वैधता के साथ जियो का 719 रुपये वाला प्लान भी है जो कि  डेली 2जीबी डाटा के साथ उपलब्ध है। Jio का 749 रुपये वाला प्लान भी आता है।  इस प्लान में 72 दिनों की वैधता के साथ डेली 2जीबी डाटा व एक्सट्रा 20 जीबी डाटा ऑफर किया जा रहा है। 90 दिनों का रिचार्ज प्लान भी जिओ उपलब्ध करवाता है जो कि 899 रुपये में आता है। Jio का 859 रुपये वाला प्लान डेली 2जीबी डाटा के साथ 84 दिन की वैधता व जियोसिनेमा, जियोटीवी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मिलता है। 1028 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को डेली 2जीबी 5G डाटा के साथ 84 दिन की वैधता मिलती है। 

अगर आप ज्यादा डाटा वाला प्लान चाहते हैं तो जिओ के 2.5GB और 3GB डाटा वाले प्लान भी अपना सकते हैं। Jio का 399 रुपये वाला प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ उपलब्ध है जिसमे 2.5 जीबी डाटा मिलता । इसके अलावा 3599 रुपये वाला प्लान 365 days के लिए मिलता है जिसमे2.5 जीबी डाटा मिलता प्रतिदिन मिलता  है। 3 जीबी डाटा के लिए Jio  का 449 रुपये वाला प्लान उपलब्ध है जो कि 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है । वही 1199 रुपए में  84 दिनों की वैधता मिलती है जहां कंपनी हर रोज 3 जीबी इंटरनेट डाटा मुहैया करा रही है।

Airtel Recharge Plan

एयरटेल के पास 28 दिन की वैलिडिटी वाले कुल 5 रिचार्ज प्लान हैं। इनमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है। 199 रुपये वाले एयरटेल प्लान की कीमत 189 रुपये है जिसमें 2 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। वहीं 299 रुपये वाले प्लान में 1 जीबी डेली, 349 रुपये वाले प्लान में 1.5GB डेटा डेली मिलता है। 409 रुपये वाले एयरटेल प्लान में हर दिन 2.5 जीबी डेटा मिलता है जबकि 449 रुपये वाले रिचार्ज में 3 जीबी डेटा डेली मिलता है।

इसके अलावा 56 दिन की वैलिडिटी वाले दो नए रिचार्ज हैं। 579 रुपये वाले प्लान में 1.5 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। जबकि 649 रुपये वाले प्लान में 2 जीबी डेटा हर दिन ऑफर किया जाता है। इन दोनों रिचार्ज पैक में अनलिमिटेड कॉल और 100SMS हर दिन ऑफर किए जाते हैं।

एयरटेल के 509 रुपये, 859 रुपये और 979 रुपये वाले प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। 509 रुपये वाले प्लान में कुल 6 जीबी डेटा मिलता है। वहीं 859 रुपये वाले प्लान में 1.5 जीबी और 979 रुपये वाले प्लान में 3 जीबी डेटा हर दिन ऑफर किया जाता है। सभी प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और 100SMS हर दिन ऑफर करते हैं।

365 दिन की वैलिडिटी के साथ एयरटेल के 1999 रुपये वाला रिचार्ज प्लान आता है जिसमे कुल 24 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है।

VI Recharge Plan

VI  का सबसे सस्ता प्लान आपके Vi नंबर को 14 दिनों तक एक्टिव रखेगा। इसके अलावा, इस रिचार्ज प्लान में कुल 4GB हाई-स्पीड इंटरनेट मिलता है। ये प्लान 95 रुपये का है । 15 दिनों की वैधता के साथ 99 रुपये का वीआई प्लान आता है जो कि  कुल 200MB हाई-स्पीड इंटरनेट प्रोवाइड करता है। Vi के 179 रुपये के प्रीपेड प्लान में पूरी वैधता के लिए कुल 1GB डाटा मिलता है। इसके अलावा आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल और 24 दिनों के लिए 300 एसएमएस मिलते हैं।  239 रुपये का प्लान 24GB डाटा (प्रति दिन 1GB पर कैप्ड) के साथ आता है। इसके अलावा प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रति दिन 100 फ्री आउटगोइंग मैसेज का कोटा भी मिलता है।

साथ ही Vi के 155 रुपये के प्रीपेड प्लान में पूरी वैधता के लिए कुल 1GB डाटा मिलता है। इसके अलावा आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल और 20 दिनों के लिए 300 एसएमएस मिलते हैं।  239 रुपये का प्लान 20GB डाटा (प्रति दिन 1GB पर कैप्ड) के साथ आता है। इसके अलावा प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रति दिन 100 फ्री आउटगोइंग मैसेज का कोटा भी मिलता है। वही  Vi के 189 रुपये के प्रीपेड प्लान में पूरी वैधता के लिए कुल 1GB डाटा मिलता है। इसके अलावा आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल और 26 दिनों के लिए 300 एसएमएस मिलते हैं।

28 दिनों की वैधता वाले सबसे किफायती 199 रुपये का वीआई प्लान है इसमे 2GB डाटा मिलता है । इसके अलावा 299 रुपये का प्लान 1GB डाटा के साथ मिलता है। 1.5GB डाटा के लिए Vi का 349 रुपये का और 365 रुपये का प्लान उपलब्ध है। 449 रुपये के प्लान में डेली 3GB डाटा यानी कुल 84GB डाटा मिलता है।  407 रुपये के टैरिफ में डेली 2जीबी डाटा, 100 SMS, Vi मूवीज एंड टीवी ऐप, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 30 दिन का सन नेक्सट सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। 408 रुपये का वीआई प्लान डेली 2GB डाटा, और 409 रुपये का वीआई प्लान 2.5GB डाटा उपलब्ध करवाता है।  2.5जीबी डाटा के लिए 469 रुपये का प्लान भी है। 539 रुपये का वीआई प्लान डेली 4GB डाटा देता है।

Vi के 30/31 दिन वैधता वाले प्लान भी उपलब्ध है जो 151 रुपये से शुरू होते हैं और 379 रुपये तक जाते है। 56 दिनों की वैधता वाले 4 प्लान है जो कि 369 रुपये से शुरू होते हैं और 795 रुपये तक जाते हैं।  

Tamishree Mukherjee
Published by
Tamishree Mukherjee

Recent Posts

  • समाचार

झारखंड वनांचल 24 लाइव के संपादक रहे दिवंगत सुदेश कुमार की धर्मपत्नी मोहिनी सिंह से प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां” के सदस्यों ने की मुलाकात

सोशल संवाद / चांडिल: सरायकेला- खरसावां जिला के प्रखर पत्रकार सह झारखंड वनांचल 24 लाइव…

4 hours ago
  • राजनीति

सीएम आतिशी ने आईजीडीटीयूडब्ल्यू के खातों की अगले 5 सालों के लिए सीएजी द्वारा ऑडिट को दी मंजूरी

सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर…

7 hours ago
  • राजनीति

केजरीवाल ने भरा वालेंटियर्स में जोश, मुफ्त की रेवड़ी को घर-घर पहुंचाने का दिया मंत्र

सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रही, आम आदमी…

7 hours ago
  • समाचार

यह धारणा ग़लत है कि सड़क किनारे सब्ज़ी बेचने वालों के कारण मानगो में जाम लगता है – सरयू राय

सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी के नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय ने कहा है…

11 hours ago
  • समाचार

सेंट फ्रांसिस जेवियर दिवस का XITE गम्हरिया में जश्न

सोशल संवाद / गम्हरिया : XITE गम्हरिया ने अपने संरक्षक संत, सेंट फ्रांसिस जेवियर के…

11 hours ago