---Advertisement---

जियो का IPO अगले साल जून तक आएगा:AI के लिए रिलायंस की मेटा और गूगल के साथ पार्टनरशिप

By Muskan Thakur

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं सालाना आम बैठक में इसके चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो के IPO लाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा ये आईपीओ अगले साल जून तक आएगा। यह IPO ग्लोबल स्तर पर शेयरहोल्डर्स के लिए वैल्यू अनलॉक करेगा।

ये भी पढ़े : Realme P4 सीरीज़ भारत में लॉन्च, 7000mAh बैटरी और 80W चार्जिंग के साथ दमदार फीचर्स

इसके अलावा AGM में तीन अन्य बड़े ऐलान भी किए गए। रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट बिजनेस रिलायंस इंडस्ट्रीज की डायरेक्ट सब्सिडियरी बनेगा। वहीं सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस इंटेलिजेंस बनाने का ऐलान किया गया। AI के लिए मेटा और गूगल के साथ पार्टनरशिप भी की है।

AI के लिए गूगल और मेटा से पार्टनरशिप करेगी रिलायंस:मुकेश अंबानी ने एनुअल मीटिंग में बताया, अगले साल जून तक जियो का IPO आएगा

रिलायंस भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर कंपनी है। इसका मार्केट कैप 18 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं सालाना आम बैठक में इसके चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो के IPO लाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा ये आईपीओ अगले साल जून तक आएगा। यह IPO ग्लोबल स्तर पर शेयरहोल्डर्स के लिए वैल्यू अनलॉक करेगा।

इसके अलावा AGM में तीन अन्य बड़े ऐलान भी किए गए। रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट बिजनेस रिलायंस इंडस्ट्रीज की डायरेक्ट सब्सिडियरी बनेगा। वहीं सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस इंटेलिजेंस बनाने का ऐलान किया गया। AI के लिए मेटा और गूगल के साथ पार्टनरशिप भी की है।

AGM में AI रेडी क्लाउड पीसी की घोषणा

रिलायंस जियो ने अपने हाई-परफॉर्मेंस पर्सनल कंप्यूटरों की लॉन्चिंग की घोषणा की। ये टीवी या किसी अन्य स्क्रीन को एक AI-रेडी सिस्टम में बदलने में सक्षम हैं। यह डिवाइस यूजर्स को डेस्कटॉप या लैपटॉप खरीदे बिना एडवांस्ड कंप्यूटिंग सर्विसेज तक पहुंचने की सुविधा देता है।

जियो सेट-टॉप बॉक्स के साथ कीबोर्ड जोड़कर, ग्राहक अपने टीवी को एक पीसी में बदल सकते हैं, जो सीधे जियो के क्लाउड सर्वर से चलता है। यह मॉडल स्टोरेज और कंप्यूटिंग पावर को रिमोटली स्केल करने की सुविधा देता है, जिससे हार्डवेयर अपग्रेड की जरूरत खत्म होगी।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---