सोशल संवाद/जमशेदपुर : जमशेदपुर JNAC द्वारा नक्शा पास किये गए घरो की जाँच शुरू. JNAC ने जिला प्रशासन और हाई कोर्ट के आदेश के बाद एक्शन लेने की तैयारी में है. JNAC के टीम 2016 के बाद से नक्शा पास हुए भवन की जाँच कर रही है. करीब सात सौ के अधिक JNAC ने लीज एरिया में नक्शा पास किया है जिसमे 90 प्रतिशंत से अधिक घरो का नक्शा विचलन का मामला है.JNAC की टीम अलग- अलग इलाके में जाकर घरो की जाँच कर रही.

आगे जाँच रिपोर्ट के बाद क्या कार्रवाई होगी आने वाला समय बताएगा.लेकिन ये बात तय है की JNAC की इस कार्रवाई से जमशेदपुर लीज एरिया वाले लोगो में भय सताने लगा है. इससे पहले हाई कोर्ट के नोटिस के बाद 46 बिल्डिंग जो 2011 में सील किये गए उसको पार्किंग एरिया के व्यावसायिक इस्तेमाल को लेकर फिर बुलडोज़र चला था. लेकन कार्रवाई से संतुष्ट नहीं होने पर मामले में हाई कोर्ट ने तीन वकीलों की टीम गठन किया जो स्थल की जाँच करेगी. माना जा रहा ही JNAC उससे पहले 2016 के बाद तमाम भवनों की जाँच करके अपनी रिपोट तैयार कर रही है. जो नक्शा विचलन करके बने है.