सोशल संवाद/डेस्क : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने आयरलैंड के खिलाफ जारी एकमात्र टेस्ट में 56 रनों की शानदार पारी खेल रेड बॉल क्रिकेट में अपने 11000 रन पूरे किए। वह ऐसा करने वाले दुनिया के मात्र 11वें और कुल दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बने। जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 11 हजार रन का आंकड़ा पार कर इंग्लैंड के लिए इतिहास रचा, वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज इंग्लिश खिलाड़ी बन गए हैं।
रूट से पहले इंग्लैंड के लिए 11000 रन का आंकड़ा सिर्फ पूर्व कप्तान एलिस्टर कूक ने छुआ था। उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए 252 पारियां ली थी, वहीं रूट ने 238 इनिंग में यह करिशमा कर दिखाया। रूट से पहले टेस्ट क्रिकेट में कुमार संगाकारा, ब्रायन लारा, रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, जैक कैलिस, महेला जयवर्धने, एलिस्टर कुक, शिवनरेन चंद्रपॉल और एलन बॉर्डर 11 हजार रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
कुमार संगाकारा- 208
ब्रायन लारा- 213
रिकी पोंटिंग- 222
सचिन तेंदुलकर- 223
राहुल द्रविड़- 234
जैक कैलिस- 234
महेला जयवर्धने- 237
जो रूट- 238
एलिस्टर कुक- 252
शिवनरेन चंद्रपॉल- 256
एलन बॉर्डर- 259