September 27, 2023 4:37 am
Advertisement

संयुक्त ग्रामसभा सभा संघर्ष समिति, कोल्हान का बैठक गाँव खैरबोनी के सामु टोला में संपन्न

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : संयुक्त ग्रामसभा सभा संघर्ष समिति, कोल्हान का बैठक गाँव खैरबोनी के सामु टोला में सामु टोला के ग्राम प्रधान के दिकू मेलगांडी के आध्यक्षता में संपन्न हुआ. बैठक में निर्णय लिया गया कि दिनांक 29.05.2023 को संयुक्त ग्राम सभा का विरोध प्रदर्शन डीसी ऑफिस के समक्ष किया जाएगा.

जिसमे मुख्य मांग निम्न प्रकार है.

  • लैड बैंक को रद्द करो, 2018 भूमि अधिग्रहण संसोधन कानून रद्द करो.
  • ग्राम मनपीटा से हैवी विकेल मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर रद्द करो.
  • खैरबोनी में कचरा निस्तारण संयंत्र निर्माण रद्द करो. हमारा गांव कूड़ेदान नहीं है.
  • पांचवी अनुसूची क्षेत्र में नगर निगम / नगर परिषद बनाना बंद करो.
  • संदीप कुमार साहू का अवैध खतियान रद्द करो.

माझी परगना महाल तरफ परगना – संयुक्त ग्राम सभा संघर्ष समिति [मोनपिटा ग्राम सभा – सामुटोला ग्राम सभा – खैरबोनी ग्राम सभा – घसिया झोपडी ग्राम सभा – मुंडा मानकी (12 मौजा ग्राम सभा ) उलीडीह ग्राम सभा मौके पर मुख्यरूप से कांद्रा आलदा, जगरनाथ मेलगांडी, रमेश मेलगांडी, गुरुचरण भूमिज, जगरनाथ आलदा, मुनीलाल हेब्रम, देवी मेलगांडी श्रीमती मेलगांडी, जमुना, नामिता, पुष्पा, आरती, सबिता सहित समस्त ग्रामवासी सामुटोला.

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें