---Advertisement---

कानपुर-मेरठ में जॉली LLB 3 का ट्रेलर लॉन्च, अक्षय-अरशद के फैंस में जबरदस्त जश्न

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Jolly LLB 3 Trailer Launch

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क/Jolly LLB 3 Trailer Launch: बॉलीवुड की पॉपुलर कोर्टरूम ड्रामा फ्रेंचाइजी जॉली LLB एक बार फिर धमाल मचाने तैयार है। इस बार मामला सिर्फ अदालत तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सड़कों और सोशल मीडिया पर भी जॉली का जलवा देखने को मिल रहा है। ट्रेलर लॉन्च को लेकर अक्षय कुमार और अरशद वारसी के फैंस आमने-सामने आ गए। अक्षय का किरदार जॉली मिश्रा कानपुर से जुड़ा है, वहीं अरशद का जॉली त्यागी मेरठ से जुड़ा है।

यह भी पढ़ें: मीका सिंह का खुलासा, 99 घर और 100 एकड़ जमीन के मालिक

इसी वजह से सवाल खड़ा हुआ कि ट्रेलर आखिर कहां रिलीज होगा कानपुर या मेरठ? फैंस की दीवानगी इतनी बढ़ गई कि दोनों शहरों में जुलूस निकले, बाइक रैलियां हुईं और ढोल-नगाड़ों के बीच पान और लड्डू तक बांटे गए, माहौल पूरी तरह त्योहार जैसा बन गया। आखिरकार कोर्टरूम जज त्रिपाठी यानि सौरभ शुक्ला को बीच में आना पड़ा।

उन्होंने फैसला सुनाया कि ट्रेलर दोनों शहरों में लॉन्च होगा और केस खारिज करने से पहले दोनों जॉली एक-दूसरे को झप्पी डालेंगे। अब सभी निगाहें 10 सितम्बर पर टिकी हैं, जब कानपुर और मेरठ दोनों में ट्रेलर धूमधाम से रिलीज होगा।

सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी जॉली LLB 3 में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ हुमा कुरैशी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला भी दमदार रोल में दिखेंगे। बता दें फिल्म 19 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और दर्शकों को एक बार फिर मिलेगा कोर्टरूम ड्रामा, कॉमेडी और तगड़ी बहसों का मज़ा।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version