सोशल संवाद/डेस्क: संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (जोसा) ने 2 जुलाई 2025 को राउंड 3 के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। उम्मीदवार जो भी काउंसलिंग राउंड में भाग लेने के लिए पंजीकृत हैं, वे JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर अपनी मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं।
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://josaa.admissions.nic.in के जरिए भी जोसा 2025 के तीसरे राउंड की मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी मेरिट लिस्ट देख सकते हैं.
ऑनलाइन रिपोर्टिंग की प्रक्रिया
उम्मीदवार 2 जुलाई से 4 जुलाई 2025 तक अपने शुल्क का भुगतान कर सकते हैं, डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं और आवश्यक प्रश्नों का जवाब दे सकते हैं. शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2025 है. यदि भुगतान में कोई समस्या आती है, तो उसका समाधान 5 जुलाई 2025 को किया जाएगा. वहीं, वापसी संबंधी सवालों के जवाब देने की अंतिम तिथि भी 5 जुलाई 2025 रखी गई है.
JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध ‘JoSAA काउंसलिंग 2025 राउंड 3 सीट आवंटन परिणाम’ लिंक पर क्लिक करें.
खुलने वाले पेज पर अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें.
सबमिट बटन पर क्लिक करें, जिससे आपका सीट अलॉटमेंट रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट देखें और इसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए सुरक्षित रखे। राउंड 4 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 6 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा. उम्मीदवार 6 जुलाई से 9 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकते हैं, जिसमें शुल्क भुगतान, डॉक्यूमेंट्स अपलोड और प्रश्नों का जवाब देना शामिल है. शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 9 जुलाई 2025 है।