सोशल संवाद/डेस्क: झारखंड एलिजिबिलिटी टेस्ट 2025 देने वालों के लिए राहत भरी खबर है! झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC) ने आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 30 अक्टूबर तक jpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तय की गई है, जबकि फॉर्म में संशोधन का मौका 1 से 3 नवंबर शाम 5 बजे तक मिलेगा।

यह भी पढ़ें: IBPS PO Scorecard 2025 का रिजल्ट जारी, चेक कर ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 55% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्गों के लिए न्यूनतम अंक 50% रखे गए हैं।
फीस स्ट्रक्चर के अनुसार, जनरल वर्ग को ₹575, OBC और EWS वर्ग को ₹300 और SC, ST, PwBD व थर्ड जेंडर उम्मीदवारों को ₹150 फीस देनी होगी जो केवल ऑनलाइन जमा की जा सकेगी।
एग्जाम पैटर्न में दो पेपर होंगे पहले पेपर में 50 और दूसरे पेपर में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर पर 2 अंक मिलेंगे, और परीक्षा के लिए कुल 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
JPSC का यह कदम कई अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। अगर आपने अब तक फॉर्म नहीं भरा तो यह सुनहरा मौका मिस न करें!








