सोशल संवाद/डेस्क: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की ओर से आयोजित झारखंड पात्रता परीक्षा (JET 2025) के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज है। जिन्होंने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, उन्हें तुरंत आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर फॉर्म भरना चाहिए।
यह भी पढ़ें: CSIR UGC NET 2025: आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 27 अक्टूबर तक अप्लाई करें
आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर रात 11:45 बजे है। वहीं परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर शाम 5 बजे है। यदि आवेदन में कोई गलती हो तो सुधार के लिए करेक्शन विंडो 1 से 3 नवंबर शाम 5 बजे तक खुली रहेगी।
JET परीक्षा में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए शैक्षणिक योग्यता जरूरी है। उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री होनी चाहिए। जनरल कैटेगरी के लिए न्यूनतम 55% अंक जरूरी हैं, जबकि BC-I, BC-II, SC, ST और PwBD कैटेगरी को 5% की छूट दी गई है।
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर JET 2025 Application पर क्लिक करें। सभी सही जानकारी और दस्तावेज़ों के साथ आवेदन फॉर्म भरें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। अंत में कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करना न भूलें।
जो कैंडिडेट समय पर आवेदन नहीं करेंगे, वे इस परीक्षा में भाग नहीं ले पाएंगे। इसलिए अभी तुरंत अप्लाई करें और मौका हाथ से न जाने दें।








