सोशल संवाद/ डेस्क: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा 2023 के पेपर लीक मामले में गुरुवार को हाई कोर्ट में सुनवाई। सीजीएल परीक्षा के रिजल्ट प्रकाशन पर पूर्व में लगायी गयी थी, रोक हाईकोर्ट ने बरकरार रखी। चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ ने प्रकाश कुमार एवं अन्य की जनहित याचिका पर सुनवाई की। मामले की अगली सुनवाई 15 जुलाई को होगी।
यह भी पढ़ें :CUET UG 2025 का रिजल्ट होगी जारी, ऐसे करें चेक
सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता राजीव रंजन ने राज्य सरकार का पक्ष रखा. राज्य सरकार का पक्ष सुनने के बाद खंडपीठ ने सीजीएल परीक्षा 2023 पर लगायी रोक बरकरार रखी. साथ ही मामले में सुनवाई की अगली तिथि 5 जुलाई निर्धारित की गयी. जेएसएससी की ओर से संजय पिपरवाल ने पैरवी की।
राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने बताया कि सीजीएल पेपर लीक मामले में सीआईडी द्वारा जांच जारी है. मामले में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. कई आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल ही चुकी है. हालांकि कई आरोपी अब भी फरार है.