सोशल संवाद/जमशेदपुर: Jugsalai पुलिस ने तेज़तर्रार कार्रवाई करते हुए महज छह घंटे के भीतर फायरिंग कांड का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने जेल से हाल ही में छूटे अपराधी सन्नी सिंह उर्फ सन्नी सिंह सरदार (24) और उसके सहयोगी रॉकी मिश्रा (28) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: झारखंड में 29 नवंबर के बाद हो सकती है बारिश, अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम
वहीं मामले में शामिल तीन फरार अभियुक्त राहुल सिंह उर्फ अंतिम पाई (छपरहिया मोहल्ला), सुजल कुमार गुप्ता (जुगसलाई पानी टंकी के पास) और अभिषेक कुमार उर्फ आज़ाद गिरी (बागबेड़ा बजरंग टेकरी) की तलाश में पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है.
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों की निशानदेही पर एक लोडेड देसी पिस्तौल और दो जीवित कारतूस बरामद किए गए हैं. जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि सन्नी सिंह जेल से छूटने के बाद अपना अलग गैंग खड़ा करने की कोशिश कर रहा था और क्षेत्र में वर्चस्व स्थापित करने के लिए वारदात को अंजाम दे रहा था.
पुलिस के अनुसार, जब सन्नी जेल में था, तब स्थानीय अपराधी दीपक सिंह उसके परिवार की मदद नहीं करता था. इसी रंजिश में सन्नी ने दीपक सिंह को सीधे तौर पर जान से मारने की धमकी दी और उसके घर पर फायरिंग कर दी, ताकि इलाके में दहशत फैलाई जा सके. घटना के तुरंत बाद जुगसलाई पुलिस टीम ने तकनीकी और गोपनीय इनपुट के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की बात करें तो सन्नी सिंह पर हत्या समेत छह गंभीर मामले दर्ज हैं, जबकि रॉकी मिश्रा पर भी प्रयास-हत्या सहित दो अन्य मामले पहले से लंबित हैं. पुलिस का कहना है कि फरार तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी और पूरे गिरोह का नेटवर्क खंगालकर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.








