---Advertisement---

जेवियर पब्लिक स्कूल के जूनियर वैज्ञानिकों ने विज्ञान प्रदर्शनी में धूम मचाई

By Riya Kumari

Published :

Follow
जेवियर पब्लिक स्कूल

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : जेवियर पब्लिक स्कूल  डोरकासाई में दिनांक 10 नवंबर 2025 को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । छात्रों ने काफी सक्रिय होकर आज के कार्यक्रम में हिस्सा लिया । कक्षा 7 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं ने अपनी अपनी योग्यता के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।

यह भी पढे : टेक्निका पांच में सफलता का परचम लहराने वाले सोना देवी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित    

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्राचार्य राजीव रंजन ने फीता काट कर किया।

बच्चों ने सब मिलाकर कुल 27 मॉडल और प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए , जैसे  -स्मार्ट एग्रीकल्चर, प्लाज्मा कैनन, हाइड्रोलिक मशीन, आटोमेटिक वाटर, डिस्पेंसर एंटी सुसाइड फैन , मिनी रेफ्रिजरेटर,  कार्बन प्यूरीफिकेशन सभी प्रोजेक्ट और मॉडल की कार्य विधि काफी सराहनीय थी । सभी वर्ग के बच्चों को क्रम अनुसार प्रोजेक्ट दिखलाया गया ताकि जूनियर क्लास के बच्चे भी इसे देखकर

सीखने और इस तरह के एक्टिविटी में भाग लेने के लिए इच्छुक बने ।

इस कार्यक्रम के विजेता इस प्रकार है-पहला पुरस्कार  (बायोमैट्रिक डोर) जिसमें शामिल है समीर खैबरतो, राहुल सोरेन, प्रताप  भकत,अभय कुमार सिंह, और रवि बहादुर थापा शामिल है, द्वितीय पुरस्कार  (एयर प्यूरीफायर) जिसमें शामिल है रोशनी भकत, रीना  मांझी, इशिका लोहार एवं गीता सरदार, तृतीय पुरस्कार (मिनी रेफ्रिजरेटर) जिसमें शामिल है जीत गिरी ,राज महाकुड़ देव्यांश महतो, आयुष भकत एवं जयदीप गिरी । पोस्टर मेकिंग में प्रथम पुरस्कार सुखदेव सी कक्षा 10, द्वितीय पुरस्कारअविनाश भोल कक्षा 7, एवं तृतीय पुरस्कार सलोनी कालिंदी क्लास 9 को मिला| आज का कार्यक्रम प्रेरणादायक ,ज्ञानवर्धक और कलात्मक था । इस कार्यक्रम के द्वारा यह ज्ञात हुआ कि विज्ञान से हमारे रोजमर्रा की जीवन में सभी जगह योगदान है ।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version