---Advertisement---

शुक्रवार को जुस्को ने काट दिया था कनेक्शन, कनेक्शन तत्काल बहाल करने की पुरजोर मांग

By Muskan Thakur

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद /जमशेदपुर : जेमको–जोजोबेड़ा रास्ते में पड़ने वाली महानंद बस्ती, नामदा बस्ती-विकास कालोनी एवं अन्य इलाकों में शुक्रवार को टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (टीएसयूआईएसएल) ने पानी का कनेक्शन काट दिया। इससे इन इलाकों में हाहाकार मच गया। लोगों ने जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय को फोन कर इस मामले की जानकारी दी। श्री राय ने तत्काल जनता दल (यूनाइटेड) के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव को फोन किया और पूरे मामले को देखने को कहा। सुबोध श्रीवास्तव ने शिनावर को उक्त बस्तियों का दौरा किया और फिलहाल पेयजलापूर्ति चालू करवाने की मांग की। सोमवार से बस्ती वासी कनेक्शन के लिए आवेदन जमा करना प्रारंभ कर देंगे।

ये भी पढ़े : 1 सितंबर से लागू होगी नई उत्पाद नीति, लॉटरी से होगा शराब दुकानों का आवंटन

इन बस्तियों से लौट कर सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि उनके साथ जिला उपाध्यक्ष दुर्गा राव एवं बर्मा माइंस के मंडल अध्यक्ष बबलू कुमार भी थे। इन सभी ने नामदा बस्ती विकास कॉलोनी सहित अन्य बस्तियों का दौरा किया और स्थानीय लोगों से बातचीत की। लोगों ने उन्हें बताया कि वे सभी टीएसयूआईएसएल का कनेक्शन लेने के लिए तैयार हैं, लेकिन टीएसयूआईएसएल की ओर से मनमाना शुल्क मांगा जा रहा है। कई लोगों ने चार–पांच महीने पूर्व आवेदन दे दिया लेकिन अब तक उन्हें कनेक्शन नहीं मिला है। इस कारण आम लोग परेशान और आक्रोशित हैं।

सुबोध श्रीवास्तव ने जुस्को प्रबंधन से मांग की कि बंद पड़ी पेयजल लाइन को तत्काल चालू किया जाए। इसके साथ ही लोगों को आवेदन करने और शुल्क जमा करने के लिए एक महीने का समय दिया जाए तथा न्यूनतम कनेक्शन चार्ज लेकर कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने सवाल उठाया कि जब कई लोगों ने आवेदन भर दिया है, तब उन्हें कनेक्शन क्यों नहीं दिया जा रहा है? सभी उपस्थित बस्तीवासियों ने एक स्वर में भरोसा दिलाया कि वे एक महीने के भीतर कनेक्शन लेने के लिए तैयार हैं।

इनसेट

सुबोध श्रीवास्तव ने जुस्को के पेयजल विभाग के अधिकारी राजीव कुमार से फोन पर बात की। उन्होंने श्री कुमार से कहा कि सोमवार से बस्तीवासी आवेदन भरना प्रारंभ कर रहे हैं। तब तक पूर्व की भांति आप उन्हें पेयजलापूर्ति बहाल करें। इस पर श्री कुमार ने श्री श्रीवास्तव को आश्वस्त किया कि वह इसे देखेंगे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---