सोशल संवाद / जमशेदपुर : मानिकपुरी पनिका समाज जमशेदपुर शाखा के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ज्येष्ठ पूर्णिमा चौका आरती का आयोजन सदगुरु कबीर प्रगट उत्सव के रूप में दिनांक 10 जून 2025 दिन मंगलवार को न्यू केबल टाऊन स्थित सामुदायिक विकास भवन जमशेदपुर में सम्पन्न हुआ।
यह भी पढ़े : सिंहभूम चैम्बर का 75वां वर्ष: मानसून ट्रेड फेयर 2025 का आयोजन
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समाज के महंत साहेब कार्तिक दास जी के द्वारा कबीर प्रगट दिवस के बारे में विस्तार रूप से वर्णन किया गया एवं समाज के सभी सदस्यों का पूरा सहयोग रहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मानिकपुरी पनिका समाज जमशेदपुर शाखा के अध्यक्ष तुलसी दास , हीरा दास , सुख दास , मोहन दास , प्रकाश दास , मनोरंजन दास , रमेश दास, प्रीतम दास, सुरेश दास , नरेश दास , पारस दास , पुरुषोत्तम दास , उपेन दास एवं समाज के समस्त महिला पदाधिकारी गण और महिला सदस्य गण का पूरा सहयोग रहा।