September 27, 2023 1:52 pm
Advertisement

बयान पर बुरी तरह ट्रोल हुई काजोल; बोली – गंवार है देश के नेता ‘पढ़े-लिखे…….

Advertisement

सोशल संवाद /डेस्क :काजोल हमेशा अपनी बात खुलकर सामने रखती हैं. लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने अपने एक बयान में देश में नेताओं को अशिक्षित बता दिया, जिसपर बवाल मच रहा है. काजोल हिंदी सिनेमा की उन चुनिंदा एक्ट्रेस में शुमार हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग के साथ बेबाक राय और बिंदास एटीट्यूड के लिए भी जानी जाती हैं. काजोल हमेशा अपनी बात खुलकर सामने रखती हैं. लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने अपने एक बयान में देश में नेताओं को अशिक्षित बता दिया, जिसपर बवाल मच रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेस को उनके वायरल कमेंट पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं. ट्रोलिंग पर अब एक्ट्रेस ने भी चुप्पी तोड़ी है.

देश के नेताओं पर क्या बोलीं काजोल?
दरअसल, काजोल जल्द ही वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ से ओटीटी पर अपना डेब्यू करने जा रही हैं. वेब सीरीज का एक्ट्रेस फुल जोश वेब सीरीज का एक्ट्रेस फुल जोश में प्रमोशन करने में बिजी हैं. इसी दौरान The Quint को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने देश के नेताओं की पढ़ाई और स्लो ग्रोथ और स्लो ग्रोथ पर कमेंट कर दिया, जिसपर लोगों को गुस्सा फूट रहा है.
एक्ट्रेस ने कहा- बदलाव, खासकर भारत जैसे देश में धीमा है. यह बहुत ज्यादा ही स्लो है, क्योंकि हम अपनी परंपराओं और विचारों में डूबे हुए हैं और निश्चित हैं और निश्चित रूप से इसका संबंध शिक्षा से है. काजोल ने आगे कहा- आपके पास ऐसे राजनीतिक नेता हैं, जिनका कोई एजुकेशनल बैकग्राउंड नहीं है. मुझे खेद है जिनका कोई एजुकेशनल बैकग्राउंड नहीं है

काजोल पर भड़के यूजर्स

Advertisement

नेताओं की शिक्षा पर काजोल का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. डियर काजोल, एक निश्चित लहजे में इंग्लिश बोलना एजुकेशन नहीं है. यह एक स्किल हो सकता है. दुर्भाग्य से हम पर अश्विनी वैष्णव, डॉ. जयशंकर, निर्मला मैम, किरण रिज्जू, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी जैसे शिक्षित नेताओं का शासन है, जो आपकी तरह अंग्रेजी नहीं बोल सकते. शर्म करो.

काजोल ने दी सफाई

ट्रोलिंग के बाद काजोल ने एक ट्वीट के जरिए अपने वायरल बयान पर सफाई भी दी. एक्ट्रेस ने ट्वीट कर लिखा- मैं केवल शिक्षा और उसके महत्व के मेरा उद्देश्य किसी भी राजनीतिक नेता को नीचा दिखाना नहीं था. हमारे पास कुछ महान नेता हैं, जो देश को सही रास्ते पर ले जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें